3.2 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट के साथ कंफ्यूज हो रहा सिंगर अरमान मलिक का नाम! कह दी ऐसी बात


Singer Armaan Malik Statement: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जबरदस्त माहौल है और कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपनी दो बीवियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने शो के दूसरे कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ भी मारा था जिसके चलते वे सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं अब पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने अपने नाम को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट के साथ कंफ्यूज कर रहे फैंस के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है.

सिंगर अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘हेलो, मैं पिछले कुछ समय से एक मुद्दे को नज़रअंदाज करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ऐसा लगता है कि इस पॉइंट पर ये हाथ से बाहर जा रहा है और मुझे इसका हल निकालना होगा. एक यूट्यूब क्रिएटर, जिसे पहले संदीप के नाम से जाना जाता था, उसने बाद में अपना नाम बदलकर अरमान मलिक रख लिया और फिलहाल में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में है.’

‘मेरा इस इंसान से कोई रिश्ता नहीं है’
अरमान मलिक ने आगे लिखा- ‘इससे बहुत भ्रम पैदा हो रहा है, कई लोग गलती से मुझे टैग कर रहे हैं और मान रहे हैं कि हम दोनों एक ही शख्स हैं. मैं बिल्कुल क्लियर करना चाहता हूं कि मेरा इस इंसान से कोई रिश्ता नहीं है और मैं किसी भी तरह से उसका या उसकी लाइफस्टाइल का सपोर्ट नहीं करता हूं. ये सिचुएशन मेरी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रही है और उन कई लोगों को गुमराह कर रही है जिन्होंने सालों से मेरा सपोर्ट किया है.’

फैंस से की ये अपील
सिंगर ने कहा- ‘मैं किसी को अपना नाम बदलने और अपना नाम अपना लेने से नहीं रोक सकता, लेकिन मैं अपनी कम्युनिटी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इससे बाहर निकलने में मेरी मदद करें. प्लीज उनसे रिलेटेड किसी भी पोस्ट में मुझे टैग करना बंद करें. आपकी समझ और कॉपरेशन के लिए शुक्रिया.’

दो शादियों को लेकर चर्चा में यूट्यूबर अरमान मलिक
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट अपनी दो शादियों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपनी दो बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शो में हिस्सा लिया था. हालांकि पायल मलिक पहले ही शो से बाहर हो गई हैं, जबकि अरमान अपनी दूसरी वाइफ कृतिका के साथ अब भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कभी कंगाल हो गया था ये मशहूर एक्टर, आज मुंबई में खरीदा 18 करोड़ का आलीशान घर





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles