Trending Video: महाकुंभ की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( इलाहाबाद) में आज यानी 13 जनवरी से हो चुकी है. अब धर्म का इतना बड़ा आयोजन हो जिसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हों, और वहां खटपट ना हो ये तो कैसे संभव है. महाकुंभ के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुंभ में स्नान के लिए आए एक बाबा से जब एक यूट्यूबर ने सवाल किया तो बाबा ने यूट्यूबर को चिमटे से कूट दिया, कुटाई का वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
चिमटे से पिटा यूट्यूबर
दरअसल, मौका था कुंभ का जहां पूरी दुनिया के लोग स्नान और गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साधु संतों का तो मानों यहां डेरा सा लग गया है. अलग अलग टेंट में रह रहे साधुओं से वहां के यूट्यूबर बात करके बाइट लेने की कोशिश में है. लेकिन एक यूट्यूबर को साधु बाबा का बाइट लेना तब महंगा पड़ गया जब बाबा ने यूट्यूबर को चिमटे से पकड़ कर कूट डाला. दरअसल, बाबा को यूट्यूबर के सवाल पसंद नहीं आए, और उन्हें अचानक गुस्सा आ गया. बस फिर क्या था, बाबा ने आव देखा ना ताव, धोती से चिमटा निकाल कर यूट्यूबर और उसके साथियों की कुटाई शुरू कर दी.
Kalesh b/w a Baba and Reporter/Youtuber during Maha kumbh mela
pic.twitter.com/diooeahxuy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 12, 2025
सवाल पसंद ना आने पर उग्र हुए बाबा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यूट्यूबर बाबा से कुंभ का अनुभव पूछने के बाद कहता है कि आप यहां बैठकर कौन से भगवान का भजन करते हैं, हमें भी भजन गाकर सुना दीजिए. जिसके बाद बाबा को लगता है कि यूट्यूबर उनका तमाशा देखने यहां आया है और बाबा कहते हैं कि यहां हम तुम्हें तमाशा दिखाने के लिए बैठे हैं. इसके बाद यूट्यूबर की चिमटों से कुटाई शुरू हो जाती है. जैसे तैसे यूट्यूबर वहां से अपनी इज्जत और जान बचाकर भाग निकलता है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 97 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या बात है बाबा जी, चिमटे का क्या खूब इस्तेमाल किया है. एक और यूजर ने लिखा…इस बाबा पर तो केस होना चाहिए, हमले का लाइव प्रूफ भी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाबा से मजाक नहीं, वरना ऐसे ही चिमटे से कूटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा