Trending Video: कहते हैं कि एक औरत का हुस्न मेकअप के बगैर अधूरा है और मेकअप करना भी औरत का जन्मसिद्ध अधिकार है. ऐसे में मेकअप करने की अब नई नई तकनीकें आ गई हैं. खूबसूरत दिखने की होड़ इतनी मच गई है कि लड़कियां और महिलाएं इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको पक्का मिर्च लग जाएगी. जहां एक महिला ने अपने होठों पर अच्छे लिपस्टिक लग जाए इसलिए होठों पर ही हरी मिर्च रगड़ डाली.
महिला ने होठों पर लगा ली हरी मिर्च
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने मेकअप के हिस्से को बड़े ही डरावने तरीके से पूरा करती दिख रही है. इस दौरान वो अपने होठों पर लिपस्टिक लगाने के लिए ऐसा कुछ करती है कि कमजोर दिल वाले देख लें तो पानी मांगने लगे. वायरल वीडियो में महिला अपने होठों पर हरी मिर्च काटकर लगा रही है. इसके बाद महिला के आंखों से पानी आने लगता है और वो दर्द से कांपने लगती है, लेकिन अगले ही पल वो होठों पर लिपस्टिक लगाकर कैमरे पर पोज देने लग जाती है.
जानिए इसके पीछे की वजह
होठों पर मिर्च लगाने के पीछे का मकसद ये है कि मिर्च लगाने से होंठों में सूजन आ जाती है जिससे होंठ मोटे हो जाते हैं और लिपस्टिक अच्छे से लग पाती है. लेकिन इस तरह के प्रयोग किसी भी तरह से मजेदार तो नहीं हो सकते. अच्छा दिखने के लिए खुद को तकलीफ देना कहां तक सही है इसका फैसला तो आप ही कीजिए, लेकिन वायरल वीडियो पर लोग महिला को खरी खोटी जरूर सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
वीडियो को SHUBHANGI ANAND नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 23.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2 लाख 11 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स मिर्च वाली वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दीदी, मत करो ऐसा. मेरी बीवी भी फिर यही करेगी. एक और यूजर ने लिखा….अब बस यही देखना बाकी था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बड़ी खतरनाक औरत है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग