-0.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

बांग्लादेश की शेख हसीना की पार्टी के स्टूडेंट विंग पर लगा बैन, एंटी-टेरर कानून के तहत एक्शन


बांग्लादेश में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के स्टूडेंट विंग ‘स्टूडेंट लीग’ को बैन कर दिया गया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में काम कर रही अस्थायी सरकार ने बुधवार को एक गजट जारी कर इसका ऐलान किया. स्थानीय शासन ने 2009 के आतंकवाद विरोधी कानून के प्रावधानों के तहत संगठन पर बैन लगाया है.

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, बांग्लादेश स्टूडेंट लीग को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल पाया गया है. इन गतिविधियों में हत्या, प्रताड़ना, कॉलेज परिसरों में उत्पीड़न, छात्र डॉर्मिटरी में सीट ट्रेडिंग, टेंडर में हेरफेर, बलात्कार, और यौन उत्पीड़न जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में राष्ट्रपति शहाबुद्दीन का भारी विरोध, ढाका की सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग

जमात-ए-इस्लामी पर बैन हटाया, लेकिन… तस्लीमा नसरीन

अवामी लीग के स्टूडेंट विंग को बैन किए जाने के अंतरिम सरकार के फैसले पर बांग्लादेश की रहने वालीं तस्लीमा नसरीन ने कहा, “यूनुस पागल हो रहे हैं. उन्होंने जमात-ए-इस्लामी और उसके छात्र विंग शिबिर पर प्रतिबंध हटा दिया, लेकिन बांग्लादेश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अवामी लीग की छात्र विंग छात्र लीग पर बैन लगा दिया. उन्होंने हिज्ब उत-तहरीर, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम आदि जैसे इस्लामी आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध हटा दिया.”

विरोधी स्टूडेंट ने किया था शेख हसीना का विरोध

स्टूडेंट लीग पर यह प्रतिबंध “एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट” की अगुवाई कर रहे स्टूडेंट्स की मांग पर लगाया गया है. आंदोलन का नेतृत्व करते हुए इस छात्र संगठन ने शेख हसीना सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था, और उन्हें सत्ता से बेदखल किए जाने की मांग की थी. आखिर में शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, और अभी वह भारत में रह रही हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन घेरने पहुंची भीड़ पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 5 घायल

आंदोलन के दौरान स्टूडेंट लीग को बैन करने की मांग उठी

आंदोलन के दौरान स्टूडेंट लीग को बैन करने की भी मांग उठी थी. इस छात्र संगठन ने अस्थायी सरकार को अल्टीमेटम दिया था, जिसकी समय सीमा गुरुवार तक थी. अवामी लीग को बैन किए जाने के फैसले से यहां की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना है, जहां अब अवामी लीग के निशान मिटाए जा रहे हैं. विरोधी इस संगठन के हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles