Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे लोगों के डांस वीडियो देखे होंगे जो कई बार तो बॉलीवुड सितारों से भी अच्छा डांस करके लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. इन कामों में अक्सर छोटे बच्चे आगे रहते हैं. पिछले कुछ सालों में छोटे बच्चों और टीनएजर्स ने डांस के फील्ड में खूब पैर पसारे हैं और इनके डांस को देखकर हर कोई हैरान हुआ है. ऐसे में एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके डांस की दीवानी खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी हो गई हैं. जी हां, जान्हवी कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर इस छोटी बच्ची के वीडियो को लाइक किया है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
छोटी बच्ची ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका!
जाह्नवी कपूर के फेमस तेलुगु ट्रैक ‘चुट्टामल्ले’ पर एक छोटी लड़की के डांस परफॉर्मेंस के वीडियो ने खुद जाह्नवी कपूर को भी बहुत इंप्रेस किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘बरकत अरोड़ा’ पर पोस्ट की गई एक छोटी सी वीडियो क्लिप में, छोटी लड़की कोरियोग्राफर अन्वी शेट्टी के साथ चुट्टामल्ले पर डांस करती नजर आ रही है. नीले रंग के क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने बरकत ने शानदार और खूबसूरत डांस किया है. उनके इस डांस में एक्साइटमेंट और इमोशन साफ दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी बरकत के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
खुद जाह्नवी कपूर भी हुई डांस की दीवानी
एनर्जी और कशिश से भरपूर इस परफॉर्मेंस में बरकत के शानदार कदमों और दिल को भाने वाले मूव्ज-भंगिमाओं को देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. यह वीडियो इतना शानदार था कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में खास बात ये रही कि बरकत जिस जाह्नवी कपूर के गाने पर डांस कर रही खुद उन जाह्नवी कपूर ने भी बरकत के डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइक किया है. एक डांस प्रेमी के लिए इससे बड़ा तोहफा तो नहीं हो सकता कि जिस फिल्मी सितारे के गाने पर वो डांस करे वही उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर लाइक कर दे.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
वीडियो को barkat.arora नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 30.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बच्ची बेहद खूबसूरत है, नीला रंग इस पर खूब जच रहा है. एक और यूजर ने लिखा…क्या डांस किया है इस बच्ची ने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ये लड़की एक दिन बॉलीवुड की सुपर स्टार बनेगी.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग