TMC Claim On BJP MP: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने बीते गुरुवार (18 जुलाई) को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो सांसदों ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के दौरान में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है. इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाला दिन बीजेपी और टीएमसी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है.
उन्होंने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आखिरी फैसला लेंगे. कुणाल घोष ने दावा किया, ”हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 12 सांसद चुने गए हैं और उनमें से दो हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने हमसे संपर्क करके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है. वे ममता बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और 21 जुलाई के कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं.”
कुणाल घोष ने नहीं की पहचान उजागर
उन्होंने कहा कि इन सांसदों की पहचान इस समय उजागर नहीं की जा सकती. टीएमसी नेता घोष ने बताया कि चूंकि ये सांसद हाल ही में निर्वाचित हुए हैं, इसलिए तृणमूल नेतृत्व ने उन्हें दलबदल रोधी कानून के दायरे में आने से बचने के लिए कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ही इस मामले में अंतिम फैसला करेंगे.”
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी की बंगाल ईकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कुणाल घोष के इस दावे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ”कुणाल घोष अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.” मजूमदार ने कहा, ”आइए 21 जुलाई तक इंतजार करें. हमने पहले भी घोष जैसे नेताओं के इसी तरह के दावे देखे हैं. वह प्रचार के लिए इस तरह के बयान देने के लिए जाने जाते हैं.” ऐसे में अब देखना होगा कि क्या ये सिर्फ राजनीतिक बयान है या फिर टीएमसी नेता के इस दावे में दम है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में हार के बाद पश्चिम बंगाल BJP में घमासान, उठी ये मांग