1.7 C
New York
Monday, January 13, 2025

Buy now

spot_img

फ्रिज में पैक रखी थी पिंकी की लाश… 5 महीने से उसी मकान के दूसरे कमरों में रह रहा था नया किराएदार, बिजली बंद होने पर उठा पर्दा


मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला की फ्रिज में लाश मिलने के मामले से हर कोई सन्न है. लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर ने अपनी गर्लफ्रेंड को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को फ्रिज में बंद करके चला गया. 10 महीने बाद बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ. मगर हैरानी की बात यह है कि उसी मकान के दूसरे कमरों में एक किराएदार 5 महीनों से रह रहा था. उसे भनक तक नहीं लगी कि मकान में महिला की लाश छिपी है. 

देवास शहर की वृंदावनधाम कॉलोनी का यह मामला है. भोपाल रोड पर बनी इस कॉलोनी में धर्मेंद्र श्रीवास्तव का 128 नंबर का एक मकान है और वह खुद इंदौर में रहते हैं. 

जुलाई 2023 में धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने अपना मकान उज्जैन जिले के रहने वाले संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय अपनी गर्लफ्रेंड प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. हालांकि, वह मकान मालिक और आसपास के लोगों के बीच प्रतिभा को अपनी पत्नी ही बताता था. 

करीब पांच साल से लिव-इन रिलेशनिशप में रह रही प्रतिभा ने जब शादी का दबाव बनाया तो पार्टनर संजय ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. साजिश के तहत संजय ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा का गला घोंटा और हत्या के बाद शव को हाथ-पैर बांधकर फ्रिज में पैक कर दिया. 

इसके बाद जान-पहचान वालों और पड़ोसियों को धीरे-धीरे बोलना शुरू कर दिया कि मां को अटैक पड़ा तो प्रतिभा अब गांव चली गई है. कुछ दिन में हम यह मकान खाली कर देंगे. 

यह भी पढ़ें: ‘मां को अटैक पड़ा तो पिंकी गांव गई है…’, फ्रिज में गर्लफ्रेंड की लाश छिपाकर पड़ोसियों से झूठ बोला, 10 माह बाद बदबू ने उगला सच

मकान मालिक धर्मेंद्र श्रीवास्तव से भी आरोपी संजय पाटीदार ने कहा कि वह अपने गांव जा रहा है और घर खाली कर रहा है. बचे सामान को वह कुछ दिन में आकर ले जाएगा. इस सामान में एक फ्रिज भी शामिल था. फ्रिज को संजय एक कमरे में चालू करके छोड़ गया था और ताला लगा गया. मतलब जून 2024 में संजय मकान खाली कर गया. मगर दो कमरों का किराया ऑनलाइन ही देता रहा. 

उधर, खाली पड़े घर को देखते हुए इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने दूसरा किराएदार खोजा और अपना मकान किराए पर लगा दिया. 

नया किराएदार बलवीर सिंह पिछले पांच महीने से इस घर के दूसरे कमरों और हॉल में रहता रहा. इसी बीच, बलवीर ने मकान मालिक को कॉल किया और कहा कि परिवार के लिए जगह कम पड़ रही है, इसलिए उसे बंद पड़े घर के दो कमरों की भी जरूरत है, उनका ताला खोल दिया जाए. 

पिछले बुधवार को ही मकान मालिक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने नए किराएदार बलवीर से बोल दिया कि संजय पाटीदार के लगाए हुए ताले तोड़कर कमरे खोल ले. बलवीर ने तोले तोड़कर गेट खोले और गंदे पड़े कमरों की सफाई की. एक कमरे में पुराने किराएदार संजय पाटीदार का फ्रिज भी कपड़े में लिपटा रखा था. बलवीर ने फ्रिज को नहीं छेड़ा. हालांकि, दरवाजा लगाते-लगाते बिजली का स्विच ऑफ कर दिया. 

बिजली बंद हुई तो दूसरे दिन यानी गुरुवार को देखने में आया कि घर समेत पूरी कॉलोनी में एक अजीब बदबू फैल रही है. दुर्गंध का पता लगाते लगाते नया किराएदार फ्रिज वाले कमरे की ओर बढ़ा चला गया तो उसने देखा कि खून फैला हुआ है. इसके बाद उसने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश मिली. मृतक महिला की पहचान प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति (30 साल) के तौर पर हुई. पुलिस ने संदेह जताया कि इस हत्याकांड को मार्च 2024 में अंजाम दिया गया होगा.

कभी-कभार मकान पर आता-जाता संजय
देवास जिले के पुलिस कप्तान पुनीत गेहलाद ने बताया कि धीरेंद्र श्रीवास्तव के घर में उज्जैन के मौलाना गांव का संजय पाटीदार अपनी लिव-इन पार्टनर प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ जुलाई 2023 से रह रहा था. जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया, लेकिन घर के दो कमरे खाली नहीं किए थे. किराया वह इंदौर में रहने वाले मकान मालिक को ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर रहा था. संजय पाटीदार कभी-कभार मकान पर आता-जाता था.  नया किराएदार बलवीर सिंह 5 महीने से इसी मकान के अन्य कमरों और हॉल में रह रहा था. जगह कम पड़ने पर ही उसने मकान मालिक से बंद पड़े दो कमरों को खोलने का आग्रह किया था. 

पहले से शादीशुदा संजय पाटीदार 
आरोपी संजय पाटीदार पहले से शादीशुदा था. उज्जैन में उसकी पत्नी और बेटी रहती हैं. बेटी की आने वाले फरवरी माह में शादी होने वाली है. वहीं, तीन साल तक प्रतिभा को उज्जैन में रखने के बाद दो साल पहले संजय उसे देवास लेकर आया था. जनवरी 2024 से प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, इससे परेशान होकर उसने प्रतिभा की हत्या कर दी. 

दोस्त संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम 
आरोपी संजय पाटीदार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने इंगोरिया के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद दवे के साथ अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिभा की हत्या की प्लानिंग की. मार्च 2024 में प्रतिभा का गला घोंटा और लाश को फ्रिज में डाल दिया. फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया और सामान को जमाकर कमरे को लॉक कर दिया. 

राजस्थान की जेल में बंद है दोस्त
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी संजय पाटीदार का दोस्त विनोद दवे पर राजस्थान के टोंक में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिस मामले में वह अभी राजस्थान की जेल में बंद है. वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. वहीं, संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. ज्बकि मृतक महिला के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पड़ताल कर रही है. (इनपुट:- एजेंसियां, शकील खान)



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles