एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स को अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो ये कमाल के लगते हैं। किसी भी लुक को स्टाइल करने से पहले बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि ये आपके ऊपर परफेक्टली सूट करे। इनमें आपकी एज, आपका फिगर, आपकी कम्फर्ट और भी बहुत सारी चीजें मैटर करती हैं। 20s की शुरुआत में लड़कियां अपने लुक्स के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट्स करने की कोशिश करती हैं। कैजुअल वियर को लेकर तो बहुत सारे ऑप्शन्स समझ में आ जाते हैं लेकिन एथनिक को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है। ऐसे में कई बार लड़कियां इस तरह का एथनिक ड्रेस अप ले लेती हैं कि वो अपनी उम्र से बड़ी नजर आने लगती है।
अगर आप भी किसी पार्टी, फंक्शन या और किसी ओकेजन के लिए कोई एथनिक आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं जो आपकी उम्र के हिसाब से सूट करे तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। एक्ट्रेस अवनीत कौर, जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वह अक्सर ही अपने स्टाइलिश लुक्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, इन एथनिक लुक्स को आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।