बिग बॉस 19 में सभी को वीकेंड के वार का इंतजार रहता है. वीकेंड के वार पर सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. मगर इस हफ्ते सलमान खान नहीं बल्कि कोई और वीकेंड के वार पर आने वाला है और कंटेस्टेंट की क्लास लगाता हुआ नजर आएगा. ये कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान हैं. फराह खान सब पर खूब भड़कने वाली हैं.
वीकेंड के वार का प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें फराह खान कुनिका सदानंद पर उनके व्यवहार की वजह से भड़कती हुई नजर आने वाली हैं. वो कुनिका को खूब खरी खोटी सुनाती हुई नजर आएंगी. जिसमें कुनिका के रिएक्शन देखने वाले हैं.
कुनिका पर भड़कीं फराह
फराह खान ने कहा-‘कुनिका जी घर में आपका जो रवैया है किसी की प्लेट से खाना निकलवाकर रख देना. ये सभी के लिए बहुत शॉकिंग हैं. आप सीधे परवरिश पर चली जाती हैं. जो बहुत गलत है. हमारा या किसी का कोई हक नहीं बनता है किसी को किसी पर टोकना. आपको लगता है आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं, आप कंट्रोल फ्रीक बनती जा रही हैं.’ फराह खान जब कुनिका को डांट रही थीं उस समय भी उनका एटिट्यूड साफ नजर आ रहा था. वो फराह की बात सुनकर अजीब एक्सप्रेशन दे रही थीं.
बता दें कुनिका ने इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में तान्या को उनकी परवरिश को लेकर बोल दिया था. जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. कुनिका की इस हरकत के बाद सारे घरवाले उनके खिलाफ हो गए थे.
फराह खान ने सिर्फ कुनिका नहीं बल्कि बसीर अली और नेहल को भी फटकार लगाई. फराह खान ने बसीर से कहा कि आपको लगता है आप गलत सीजन में आ गए हैं. बता दीजिए आपको कौन-से कंटेस्टेंट चाहिए थे हम इन्हें रिप्लेस कर देते हैं. वहीं लड़ाई को लेकर नेहल को भी डांट पड़ी.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. उनकी…
'भाबीजी घर पर हैं 2.0' से शिल्पा शिंदे ने 10 साल बाद छोटे पर्दे पर…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस के वरिष्ठ नेता…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने आधी उम्र पार करने के बाद भी…
रेबीज एक बहुत गंभीर और जानलेवा बीमारी है. किसी रेबीज संक्रमित जानवर के काटने पर…
Chandra Grahan 2026: नए साल में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को होली के…