Kapil Sharma Controversy: पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा टीवी के बाद अब ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कपिल का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाता है. एक तरफ जहां कपिल लोगों का एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटते. तो वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. वहीं, अपने शो को लेकर भी कपिल कई बार विवादों में फंस चुके हैं. 2 अप्रैल को कपिल अपना 44वां जन्मदिन (Kapil Sharma Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, कॉमेडियन से जुड़े विवादों के बारे में-
कॉमेडियन कपिल शर्मा का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनसे जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं. एक बार कपिल ने एक स्टैंडअप एक्ट करते हुए सड़कों पर गड्ढों को प्रेग्नेंट महिलाओं से जोड़ा था. उन्होंने कहा था- ‘ऐसी सड़कों का एक फायदा होता है. अगर कोई गरीब आदमी अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लेकर जा रहा है और बड़ा सा गड्ढा आ जाए, तो ऑन द स्पॉट डिलीवरी हो जाती है.’ इसके बाद एक NGO ने महाराष्ट्र महिला आयोग में कपिल की शिकायत कर दी थी. इतना ही नहीं कपिल के ऊपर इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल (IIFM) अवॉर्ड्स 2015 में मोनाली ठाकुर, तनीषा मुखर्जी और अन्य महिला मेहमानों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लग चुका है.
वहीं, कपिल एक समय शराब पीने को लेकर भी काफी विवाद में फंस चुके हैं. उन्होंने खुद बताया था कि विवादों में फंसने के बाद उन्होंने नशा करना शुरू कर दिया था और कई बार उन्होंने लोगों से बदतमीजी भी की. कपिल ने एक बार एक एंटरटेनमेंट साइट के एडिटर को फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां दी थी. वहीं उन्होंने एक बार पीएम मोदी को ट्विटर (अब एक्स) हैंडल में टैग करते हुए बी.एम.सी.की शिकायत की थी. बाद में उन्होंने कहा था कि शराब के नशे में उन्होंने ऐसा कर दिया था. कॉमेडियन की इस हालत से उनकी मां काफी परेशान रहती थी, जिसके बाद उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला किया था.
कपिल के शो में कॉमेडी तो होती ही है, लेकिन यहां बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए पहुंचते हैं. सभी सितारें शो में बहुत ही हंसी मजाक के मूड में नजर आते हैं और अपनी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से भी शेयर करते हैं. हालांकि एक बार कपिल ने बहुत से सितारे को अपने सेट से लौटा दिया था जिसके चलते उन्हें बहुत आलोचना का शिकार होना पड़ा था. बता दें कि कपिल के शो से शाहरुख, अजय देवगन, दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे बिना शूटिंग के वापस लौट गए थे. जिसे लेकर काफी विवाद हो गया था. इस वजह से ये सितारे कॉमेडियन से नाराज भी हो गए थे.
ये भी पढ़ें-
यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…
90 के दशक के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं.…
अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे…
हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…