4.6 C
New York
Friday, December 27, 2024

Buy now

spot_img

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, संजय दत्त से सनी देओल तक इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि


Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का देर रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया है.  हालात नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां काफी समय से उनका इलाजा चल रहा था. वहीं, 26 दिसंबर कि रात को पूर्व पीएम ने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देशभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने पीएम की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ. उनकी गरिमामय लीडरशिप और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति’

संजय दत्त (Sanjay Dutt) 

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयप की और दुख जताया है. एक्टर ने लिखा है- ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी के जाने से बेहद दुख पहुंचा है. देश के प्रति उनके योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता.’

सनी देओल (Sunny Deol)

सनी देओल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है.  एक्टर ने पूर्व पीएम को  विजनरी लीडर बताते हुए लिखा- ‘भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदना.’

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने पूर्व सीएम के साथ अपने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.’

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर अपने पिता के साथ उनकी तस्वीर शेयर की. एक्टर ने शोक जताते हुए लिखा, ‘आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. उन्हें भी भारत की आर्थिक उन्नति पर उनके योगदान को याद किया.’

ये भी पढ़ें- RJ Simran की पंखे से लटकी मिली लाश, खूबसूरत हसीना की मौत की खबर ने मचाया हड़कंप





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles