Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का देर रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. हालात नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां काफी समय से उनका इलाजा चल रहा था. वहीं, 26 दिसंबर कि रात को पूर्व पीएम ने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देशभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने पीएम की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ. उनकी गरिमामय लीडरशिप और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति’
Deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, former Prime Minister of India, whose dignified leadership and pivotal role in India’s economic liberalization transformed the nation. His wisdom and integrity will be remembered forever. My heartfelt condolences to his… pic.twitter.com/I70YrvnqrR
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 26, 2024
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयप की और दुख जताया है. एक्टर ने लिखा है- ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी के जाने से बेहद दुख पहुंचा है. देश के प्रति उनके योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता.’
सनी देओल (Sunny Deol)
सनी देओल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. एक्टर ने पूर्व पीएम को विजनरी लीडर बताते हुए लिखा- ‘भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदना.’
I’m deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, a visionary leader who played a pivotal role in shaping India’s economic liberalization. His wisdom, integrity& contributions to the nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences. #RIPDrManmohanSingh pic.twitter.com/Y5lybTCmTv
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 26, 2024
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने पूर्व सीएम के साथ अपने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.’
“India has lost one of its finest leaders today. Dr. Manmohan Singh, the architect of India’s economic reforms and a symbol of integrity and humility, leaves behind a legacy of progress and hope.
His wisdom, dedication, and vision transformed our nation. Rest in peace, Dr.… pic.twitter.com/BsSKsclbeK
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 26, 2024
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर अपने पिता के साथ उनकी तस्वीर शेयर की. एक्टर ने शोक जताते हुए लिखा, ‘आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. उन्हें भी भारत की आर्थिक उन्नति पर उनके योगदान को याद किया.’
Today we have lost one of India’s finest Prime Ministers. The man who propelled India’s economic growth. He epitomised dignity and humility. We will forever be indebted to his legacy. May his soul rest in eternal glory. Thank you Shri Manmohan Singh ji 🙏🏽 pic.twitter.com/dLWMyk5STc
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 26, 2024
ये भी पढ़ें- RJ Simran की पंखे से लटकी मिली लाश, खूबसूरत हसीना की मौत की खबर ने मचाया हड़कंप