Viral Video : गरीबी और बेरोजगारी का असर अब केवल मर्दों पर ही नहीं पड़ रहा है, बल्कि औरतें और यहां तक की बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे में एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक महिला अपनी साथी एक बच्ची के साथ एक कपड़े की दुकान में बड़ी चालाकी के साथ चोरी करती दिखाई दे रही है. जहां दुकानदार बेचारा अपने काम में मशगूल है वहीं, ये पूरा परिवार उसकी पीठ पीछे चोरी करके दुकानदार को चूना लगाता दिख रहा है. इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है.
शातिर परिवार ने की दुकान में चोरी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपनी दुकान पर आए ग्राहकों को कपड़े दिखा रहा है. इन ग्राहकों में दो महिलाएं और एक छोटी बच्ची शामिल है. जैसे ही दुकानदार कपड़े निकालने के लिए अपनी पीठ घुमाता है वैसे ही एक महिला दुकान से एक कपड़ा निकाल कर पास खड़ी महिला को दे देती है, जिसके बाद वो महिला कपड़ा छोटी बच्ची के हाथ में देती है जिसे बच्ची अपनी टीशर्ट में छिपा लेती है.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि महिला ने बड़ी चालाकी से अपने बच्चों की मदद से कपड़ों के कई कीमती टुकड़े चुराए. महिला ने बच्चों को कपड़ों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया. महिला ग्राहकों की तरह अंदर आई और कपड़े देखने लगी. इसके बाद उसने अपनी चोरी की नियत को धरातल पर उतारा और मौका मिलते ही कपड़े चोरी करके वहां से फरार हो गई.
यह भी पढ़ें : MMS लीक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहीं प्रज्ञा नागरा, लोग पूछ रहे ये सवाल
पूरा परिवार चोर है, बोले यूजर्स
वीडियो को be_harami नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….वाह दीदी मौज कर दी. एक और यूजर ने लिखा…पूरा परिवार ही चोर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें : इस कपल ने ऑन कैमरा मनाई अपनी सुहाग रात! सबके सामने कर दी ऐसी हरकत लोग बोले तौबा तौबा, देखें वीडियो