0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

‘पूरा देश जानता है तानाशाह…’, ED-CBI एक्शन को लेकर संजय सिंह का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला


Sanjay Singh on Govt: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार (29 जून) को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के एक्शन पर सरकार को घेरा. संजय सिंह ने कहा कि जहां भी एजेंसियों की मनमानी देखने को मिलती है, वहां एक ही बात सुनाई देती है कि सर ऊपर से बहुत प्रेशर है. पूरा देश अब जान चुका है कि तानाशाह कौन है?

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी और सीबीआई का एक्शन देखने को मिला है. दिल्ली के मुख्यंमत्री और पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में मार्च में गिरफ्तार किया गया. वह अभी भी जेल में ही हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं. खुद संजय सिंह को भी शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अप्रैल में ही जमानत मिली है.

पूरा देश जानता है कौन है तानाशाह: संजय सिंह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में संजय सिंह ने कहा, “जहां भी मनमानी हो रही है- ED,CBI इत्यादि, सभी जगह बस एक ही वाक्य सुनने को मिलता है, ‘सर, समझिए ऊपर से बहुत प्रेशर है.’ सब मान रहें है तानाशाही है. पूरा देश जानता है तानाशाह कौन है?” माना जा रहा है कि संजय सिंह का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, क्योंकि एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष मेरे लिए ‘तानाशाह’ शब्द का इस्तेमाल करता है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles