Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. इस एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके है लेकिन इसका फीवर दर्शको के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म हर दिन धुआंधार नोट छाप रही है और नए बेंचमार्च भी सेट कर रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए अभी इसका बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है. चलिए इसी के साथ यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ कमाए हैं?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 16वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पाराज’ ने एक बार फिर ऐसा जादू चलाया है कि बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर भी पीछे रह गए हैं. वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ का रिलीज से पहले ही बज पीक पर पहुंच गया था. जिसके चलते इसकी बंपर एडवांस बुकिंग हुई और फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कहर ही ढा दिया. तब से लेकर आज का दिन है मजाल है कि ‘पुष्पा 2’ ने रूकने का नाम लिया हो. फिल्म ने इतनी स्पीड के साथ ताबड़तोड़ नोट छापे हैं कि हर कोई हैरान रह गया है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर से पकड़ जरा भी ढीली पड़ती नजर नहीं आ रही है.
इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपये रहा वहीं अब फिल्म की रिलीज के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं और इस फिल्म ने घटती कमाई के बावजूद इतिहास रच दिया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 16वें दिन 12.11 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 16 दिनों की कुल कमाई अब 1002.71 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने 16 दिनों में तेलुगु में 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़, मलयालम में 13.99 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर है ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में इतिहास रचते हुए पहाड़ जैसा कलेक्शन कर लिया है. दरअसल 16वें दिन ये एक हजार करोड़ के पार हो गई है. इसी के साथ ये फिल्म ऐसा करने वाली देश की दूसरी फिल्म बन गई हैं. वहीं अब ये बाहुबली 2 का 1030 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर रह गई है. फिल्म तीसरे वीकेंड तक ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी और इसी के साथ सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तहस-नहस करते हुए देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.