Man Hugged Lioness Video: लोगों को पालतू जानवर बहुत पसंद होते हैं. कई लोग उन्हें अपने फैमिली मेंबर्स की तरह ट्रीट करते हैं. वह हमेशा उनके पास रहते हैं. उनके साथ घूमने भी जाते हैं. इनमें सबसे ज्यादा पहले जाने वाला जानवर होता है कुत्ता. कुत्ते की बहुत सारी ब्रीड्स होती है. तो इसके साथ ही कुछ लोग बिल्लियां भी पलते हैं. कुछ तोते पालते हैं. कुछ कबूतर पलते हैं. तो कुछ अन्य तरह के जानवर.
यह सभी पालतू जानवर लोगों के साथ रहकर काफी घुल मिल जाते हैं. उनका लोगों से लगाव हो जाता है. शेर पालतू जानवर नहीं होता. वह जंगल का राजा कहा जाता है. वह जंगली जानवर होता है ,खूंखार होता है. लेकिन पाकिस्तान में एक शख्स ने शेरनी को पाल लिया है. शख्स ने शेरनी के साथ ऐसी हरकत की है. जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शख्स ने शेरनी को गले से लगाया
सामान्य तौर पर अगर आप किसी शेर को या शेरनी को देखेंगे. तो जाहिर तौर पर आप उससे खुद को दूर रखेंगे. और वहां से किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएंगे. न कि उसे गले से लगाने लगेंगे. लेकिन अगर हम कहें यह शख्स शेरनी को देखते ही गले से लगा लेता है. तो क्या आप मानेंगे. पाकिस्तान में कई जंगली जानवरों को भी पालने का कानून है. इसीलिए वहां बहुत से लोग शेर, चीते और बाग जैसे जानवरों को घरों में पालते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान का एक शख्स दिखाई दे रहा है. वह शख्स एक जाली लगे कमरे में जाता है. वहां मौजूद शेरनी के आगे के पर अपने कंधे पर रखता है. और उसके साथ खेलने लगता है. थोड़ी देर बाद वह शेरनी को अपने गले से लगा लेता है. लोग यह देखकर हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @miansaqib363 नाम के अकाउंंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 6000 से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘भाई की कोई भी पोस्ट आखिरी हो सकती है’ अगर यूज़र ने लिखा है ‘ इसकी हाइट तो हम इंसानों से भी ज्यादा लंबी है माशाल्लाह.’ एक और यूज़र ने कमेंट किया है ‘ जंगली जानवरों को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है.’
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में राइड कैंसिल करने पर ऑटो वाले ने लड़की को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो