0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

‘पहले गोलियों से मारेगा, फिर बिल देगा’: ‘डॉक्टर कौन है’ के सवाल पर छात्र ने दिया ऐसा जवाब….


Trending Viral Answer Sheet: स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र कई तरह के होते हैं. कुछ लोग पढ़ाई में बहुत रुचि रखते हैं और क्रिएटिव होते हैं, जबकि कुछ औसत दर्जे के होते हैं. कई बार छात्र परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं पर अपनी बुद्धिमता और क्रिएटिविटी दिखाते हैं और हाल ही में एक ऐसी ही आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

छात्र ने दिया ऐसा जवाब कि टीचर भी हैरान

वायरल आंसरशीट पर अंग्रेजी का सवाल था, ‘डॉक्टर कौन है?’ वैसे तो इसका आसान सा जवाब भी काफी होता, लेकिन छात्र ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. छात्र ने लिखा: ‘डॉक्टर वो होता है जो हमारी बीमारियों को गोलियों से मारता है और बाद में बिल देकर हमें मार देता है.’ शिक्षक इस जवाब से इतना खुश हुआ कि उसने न सिर्फ पूरे नंबर दिए बल्कि स्माइली के साथ एक कमेंट भी किया, ‘Very Good Student.’ वायरल वीडियो में छात्रों से बहुत ही सरल तरीके से एक सवाल पूछा गया है.


लेकिन छात्र का जवाब इतना शानदार था कि उसे पढ़ने वाला कोई भी शख्स, यहां तक ​​कि शिक्षक भी, खुश हो सकता था. शिक्षक जवाब से इतना प्रभावित हुआ कि उसने न केवल उसे पूरे नंबर दिए, बल्कि इस आंसर को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया.

यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस की तरह किन्नर ने ट्रेन में किया अनाउंसमेंट, खास अंदाज की लोगों ने की जमकर तारीफ

यूजर्स ने भी जमकर लिए मजे

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rambola_rosy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जहां इसे 3.4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स आए हैं, जिसमें यूज़र्स ने हंसी वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने तो यहां तक ​​कमेंट किया है कि जवाब 200 प्रतिशत सही था. एक यूजर ने लिखा….ऐसे होनहार छात्र ही आगे जाकर नेता बनते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….टेक्निकली देखा जाए तो स्टूडेंट ने एक दम सही जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: अजीब पागलपन है! शख्स ने ज्वालामुखी के लावे से जला डाली सिगरेट, यूजर्स बोले डर का माहौल है

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles