-3.9 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, एक और आतंकी का घर मिट्टी में मिला


Terrorist’s house demolished: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. पुलवामा में सक्रिय आतंकवादियों के घरों को सुरक्षा बलों ने तोड़ दिया है. हाल ही में घाटी में सक्रिय दो और आतंकियों के घरों को भी ध्वस्त कर दिया गया. जून 2023 से लश्कर के आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला घर सुरक्षा बलों ने आईईडी से उड़ा दिया. वह पुलवामा के मुर्रान का रहने वाला है.

एक और कार्रवाई में 2 साल पहले लश्कर में शामिल हुए शाहिद अहमद का घर शोपियां के चोटीपोरा इलाके में विस्फोट से उड़ा दिया गया. पहलगाम हमले के बाद पिछले 48 घंटों में कुल 6 आतंकवादियों के घरों को मिट्टी में मिला दिया गया है. 

मिट्टी में मिलाए गए आतंकियों के घर

कुलगाम के क्विमोह में सुरक्षा बलों ने 25 अप्रैल की रात में ज़ाकिर गनी के तीसरे घर को ध्वस्त कर दिया, जो 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों के अब तक कुल 6 घरों को उड़ा दिया गया है.

ये आतंकवादी हैं:

  • आदिल गोजरी (बिजबेहरा)
  • आसिफ शेख (त्राल)
  • अहसान शेख (पुलवामा)
  • शाहिद कुट्टे (शोपियां)
  • जाकिर गनी (कुलगाम)
  • हारिस अहमद (पुलवामा)

शुक्रवार (25 अप्रैल) रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम के क्विमोह में ज़ाकिर गनी के घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बिजबेहरा में आदिल थोकर के घर को भी आईईडी से उड़ा दिया. वहीं, त्राल में 25 अप्रैल सुरक्षा बलों ने आसिफ शेख के घर को ध्वस्त कर दिया. पुलवामा में आतंकी का घर तोड़ने से पहले पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के बिजबेहरा, अनंतनाग जिले के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया था.

आदिल थोकर पर आतंकवादियों की मदद करने का आरोप 

पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया था. आदिल थोकर, जिसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है, पर आरोप है कि उसने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद की. दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख का घर त्राल में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया गया. आतंकवादियों में दो स्थानीय भी थे. इन दोनों स्थानीय आतंकवादियों की पहचान बिजबेहरा के आदिल हुसैन थोकर और त्राल के आसिफ शेख के रूप में हुई है.

पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

सैन्य सूत्रों के मुताबिक आदिल ने 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान उसने आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ली और पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौट आया. पहलगाम हमले के कुछ गवाहों ने बताया कि कुछ आतंकी आपस में पश्तून भाषा में बात कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि इस हमले में शामिल सभी आतंकवादी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा का एक मुखौटा संगठन है, जिसका इस्तेमाल हमले को एक स्थानीय समूह का काम दिखाने के लिए किया गया.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles