Abhishek Bachchan Net Worth: अभिषेक बच्चन इन दिनों पत्नी ऐश्वर्या राय संग अपनी शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वो जल्द ही तलाक ले सकते हैं. ज्यादातर उन्हें अलग-अलग ही स्पॉट किया जाता है. हालांकि, अभिषेक कुछ समय पहले इन खबरों को नकार चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं. अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखते हैं. हालांकि, इन सब खबरों के बीच में एक्टर की फिक्स्ड मंथली इनकम को लेकर खबरें आ रही हैं.
अभिषेक की फिक्स्ड मंथली इनकम
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की 18 लाख रुपये फिक्स्ड मंथली इनकम है. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का ग्राउंड फ्लोर अगले 15 सालों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लीज पर दिया हुआ है. उन्होंने अपने जुहू के बंगले अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर दिया है. ऐसी भी खबरें हैं कि आने वाले समय में किराया बढ़ने की भी उम्मीदें हैं. पांच साल बाद ये 23.6 लाख और दस साल बाद ये 29.5 लाख रुपये हो जाएगा.
कितनी है एक्टर की नेटवर्थ?
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने कुछ इंवेस्टमेंट्स भी की हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बोरीवली में 15 करोड़ में 6 घर खरीदें हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के घर जलसा के पास भी नए बंगले में इंवेस्ट किया है. उनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो ये 280 करोड़ रुपये है.
इन फिल्मों में दिखेंगे अभिषेक बच्चन
अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें घूमर में देखा गया था. अब उनके हाथ में 3 प्रोजेक्ट हैं. वो बी हैप्पी, शूजित सिरकार की अनटाइटल्ड नेक्स्ट और हाउसफुल 5 में दिखेंगे. बी हैप्पी की शूटिंग कंप्लीट हो गई है. बाकी दोनों फिल्मों की शूटिंग जारी है.
ये भी पढ़ें- पति की मौत के बाद भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, गले में पहनती हैं मंगलसूत्र, खुद खोला था राज