Priyanka Gandhi Slams CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. सीएम योगी की इसी बात पर प्रियंका गांधी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें इजरायल भेजा जा रहा है और वहां वो लोग बंकरों में छुपकर जान बचा रहे हैं. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अपने युवाओं को रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना शर्म की बात है.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “यूपी के युवाओं को यहां रोजगार देने की जगह उन्हें युद्धग्रस्त इजरायल भेजने वाले इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. उन्हें (यूपी सीएम) न तो प्रदेश की बेरोजगारी का हाल पता है, न ही उन युवाओं और उनके परिवारों की पीड़ा.”
रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना शर्म की बात
कांग्रेस नेत्री ने आगे लिखा, “खबरों के मुताबिक, इजराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छुपकर अपनी जान बचा रहे हैं और कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं. उनके परिवार वाले हरदम डरे रहते हैं. हमारे होनहार युवा रोजगार के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं क्योंकि आप रोजगार दे ही नहीं सकते. अपने युवाओं को रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना पीठ थपथपाने की नहीं, बल्कि शर्म की बात है.
यूपी के युवाओं को यहां रोजगार देने की जगह उन्हें युद्धग्रस्त इजराइल भेजने वाले इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। उन्हें न तो प्रदेश की बेरोजगारी का हाल पता है, न ही उन युवाओं और उनके परिवारों की पीड़ा।
खबरों के मुताबिक, इजराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छुपकर अपनी जान बचा रहे… pic.twitter.com/UdUgMOl9yu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 17, 2024
क्या बोले थे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा था, “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं. निर्माण कार्य के लिए, जहां उन्हें रहने खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है.”
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने की सावरकर को भारत रत्न देने की मांग, CM फडणवीस से पूछा सवाल तो कांग्रेस को दे दी ये सलाह