Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू के डोडा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मंगलवार (16 जुलाई 2024) को कहा कि जबसे मोदी जी तीसरी बार PM बने हैं, तब से आतंकी हमले हुए जा रहे हैं.
सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा कि आतंकी हमले देश के लिए चिंता का विषय है, इसके लिए मोदी जी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. मोदी जी के पास शादी में जाने के लिए तो वक़्त है, लेकिन देश की चिंता करने के लिए कोई वक्त नहीं है.
सेना के 4 जवान हुए हैं शहीद
बता दें कि जम्मू के डोडा जिले में सोमवार देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया. आतंकवादियों की सूचना मिलते ही सेना मौके पर पहुंची और मुठभेड़ शुरू हो गई. इस एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने 4 मौतों की जानकारी दी है.
पिछले डेढ़ महीने में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले
- 9 जून को आतंकियों ने शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया. इस हमले के बाद बस खाई में पलट गई और 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 41 लोग घायल हुए.
- 11 जून को कठुआ के गांव में घुसे आतंकी. दो आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद.
- 11 जून को डोडा में दो आतंकी हमले हुए. आतंकियों की गोली से कुछ जवान घायल हुए थे. हालांकि आतंकवादी भाग निकले थे.
- 8 जुलाई को कठुआ के बदनोता में आतंकियों ने सुरक्षाबल के वाहन पर हमला बोला. पांच जवान शहीद, पांच अन्य घायल हुए.
- 10 जुलाई को ऊधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकवादियों ने थाने पर हमला किया.
ये भी पढ़ें
‘देश में-फिलिस्तीन के झंडे लहराए जाते हैं, लेकिन राहुल गांधी…’, गिरिराज सिंह ने किया हमला