Trending Video: केक एक ऐसी चीज है, जिसे लोग खास मौके पर ही खा पाते हैं. किसी का बर्थडे हो तो यह मुंह पर लेप दिया जाता है, तो वहीं गाड़ी की डिलीवरी पर इसे घर के बुजुर्गों की तरह आदर सत्कार दिया जाता है. कुल मिलाकर लोग केक को अपने अपने हिसाब से काटते हैं और इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दुनिया नमूनों से भरी पड़ी है, अब इन लोगों ने केक को काटने का अलग ही तरीका निकाल लिया है. अभी तक केक इंसान काटा करते थे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग बाइक के टायर से केक काटते हुए दिख रहे हैं.
नई बाइक लेने की खुशी में बाइक से ही कटवाया केक
मौका था नई बाइक लेने का, जहां एक शख्स ने सेकंड हैंड बाइक खरीद कर इसका खूब जश्न मनाया और जश्न ही जश्न में शख्स का परिवार बाइक से जज्बाती तौर पर जुड़ गया और बाइक से रही केक कटवाने लगा. जी हां, वायरल वीडियो में एक परिवार मोटरसाइकिल से केक कटवाता दिख रहा है जिसे देखकर आप भी दिमागी तौर पर मायूस हो जाएंगे और खुद को कोसने लगेंगे कि आपके दिमाग में यह विचार उस वक्त क्यों नहीं आया जब आपने नई बाइक ली थी.
यह भी पढ़ें: 3*3 के ग्रिड में छिपी हुई है संख्या, जिसकी गणित अच्छी केवल वही दे सकता है जवाब
टायर पर बांधा चाकू
वायरल वीडियो को देखकर पहले तो आप समझ नहीं पाए होंगे कि आखिर यह सब चल क्या रहा है, शुरुआत में देखने पर लग रहा है कि यह परिवार केक से बाइक की पूजा कर रहा है, लेकिन बाइक के अगले टायर पर बंधा चाकू इस वीडियो की पूरी कहानी एक सेकंड में बयान कर रहा है कि माजरा क्या है. बाइक पर बंधे चाकू से केक काटा जा रहा है. बाइक के पास में खड़ा शख्स बाइक को जैसे ही आगे लेता है वैसे ही चाकू केक पर लगता है और केक कट जाता है.
यह भी पढ़ें: Video: तीन साल की बच्ची ने गाया टाइटैनिक का गाना, अब तक देख चुके हैं 200 मिलियन लोग
अब बाइक का मुंह भी मीठा करवा ही दो
वीडियो को shivamurthy3893 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….मर्द अपनी बाइक को लेकर जज्बाती होते हैं. एक और यूजर ने लिखा…अब इस केक के टुकड़े को पेट्रोल के टैंक में डाल कर बाइक का मुंह भी मीठा करा दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अंधभक्ति चरम पर है.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर उतरा व्हेल मछली जैसी शक्ल वाला प्लेन, देखते ही हैरान रह गए लोग