Singham Again Box Office Collection Day 11: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तूफान मचाया दिया था. दिवाली में रिलीज हुई फिल्म ने पहले वीकेंड 100 करोड़ और दूसरे वीकेंड 200 करोड़ से ज्यादा का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया.
फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. यहां जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिंघम अगेन ने दूसरे वीकेंड के आखिरी दिन 14.80 करोड़ की शानदार कमाई के साथ कुल 225.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन पिछले 10 दिनों में कर लिया. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज शाम 6:30 बजे तक 1.82 करोड़ बटोर लिए हैं. टोटल कमाई की बात करें तो ये कल 227.12 करोड़ रुपये हो चुकी है.
200 NOT OUT… #SinghamAgain scores double century, posting healthy numbers in Weekend 2… Strong results in mass circuits *beyond #Maharashtra* could have pushed the total even higher.
All eyes will now be on the weekday holds from Monday to Thursday.#SinghamAgain [Week 2]… pic.twitter.com/4ZwyM5btUr
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2024
अजय देवगन के निशाने में दृश्यम 2 का रिकॉर्ड!
अजय देवगन ने उनकी टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में से एक गोलमाल अगेन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब अजय देवगन की निगाहें उनकी ही अगली सेकेंड टॉप फिल्म ‘दृश्यम’ 2 पर है, जिसने 240 करोड़ का बिजनेस किया है.
उम्मीद है कि अजय देवगन इस हफ्ते में ये रिकॉर्ड भी ब्रेक कर लेंगे. इसके बाद उनका अगला शिकार उन्हीं की फिल्म तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर (279 करोड़) भी बन सकती है.
भूल भुलैया 3 के साथ सिंघम अगेन ने बनाया एक और रिकॉर्ड
सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 के साथ मिलकर एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल दोनों साल 2024 की तीसरी और चौथी बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं जिन्होंने 300 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है. इससे पहले इस साल फाइटर और स्त्री 2 ही इस आंकड़े को पार कर पाई थीं.
सिंघम अगेन के बारे में
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अजय देवगन के साथ-साथ करीना, दीपिका, रणवीर, अर्जुन, टाइगर और सलमान जैसे बड़े सितारों को एक साथ लेकर आई है. आधा दर्जन से भी ज्यादा बड़े स्टार्स की मौजूदगी में दर्शक फिल्म का तहेदिल से स्वागत भी कर रहे हैं.