Aman Jaiswal Passed Away: धरती पुत्र नंदिनी सीरियल से फेम पाने वाले 23 साल के एक्टर अमन जायसवाल की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. इस टीवी सीरियल के राइटर धीरज मिश्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर इस दुर्घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि- अमन ऑडिशन के लिए जा रहे थे और जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी.
एक्सीडेंट के आधे घंटे में हुई एक्टर की मौत
अमन के दोस्त के हवाले से टीओआई ने लिखा है कि – अभिनेश मिश्रा ने बताया कि एक्टर को कामा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां एक्सीडेंट के करीब आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई. अमन को टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में निभाए गए उनके रोल के लिए जाना जाता था.
अमन जायसवाल सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते थे अपने फैंस से
अमन जायसवाल के इंस्टाग्राम हैंडल पर 65.7K फॉलोवर्स हैं. वो अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते थे. उन्होंने नए साल में एक वीडियो डालकर भी अपने फैंस को साल 2025 को लेकर अपने विचार बताए थे.
अमन ने वीडियो शेयर कर लिखा था, ”नए सपनों और अनंत संभावनाओं के साथ 2025 में कदम रख रहा हूं.”.
कहां के रहने वाले थे अमन
अमन उत्तर प्रदेश के बलिया से थे. उन्होंने धरतीपुत्र नंदिनी में लीड रोल किया है. इसके अलावा, वो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में भी रोल कर चुके हैं. ये शो 2021 से 2023 के बीच आया था. बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमन जायसवाल सरगुन मेहता के शो उड़ारियां का भी हिस्सा रहे हैं.