यूपी के जालौन में शनिवार को पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने नकली डीएपी खाद बेचने वाले एक दुकान पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान लगभग 900 बोरी नकली डीएपी खाद जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कृषि विभाग, स्थानीय पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम ने की. इस टीम का नेतृत्व जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने किया.
सूचना मिली थी कि नादी गांव स्थित दुकान में नकली डीएपी खाद तैयार कर बेची जा रही है. इसके बाद शनिवार को शुरू हुई छापेमारी रविवार तक चली. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नकली डीएपी खाद को आईएफएफसीओ ब्रांड के नाम से पैक कर न केवल जालौन बल्कि आसपास के जिलों और मध्य प्रदेश तक सप्लाई कर रहे थे.
900 बोरी नकली खाद जब्त
छापेमारी के दौरान 224 बोरी नकली डीएपी दुकान से, 616 बोरी एक ट्रक से, और 57 बोरी एक पिकअप वैन से बरामद की गई. इसके अलावा, खाली बोरी, सिलाई मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदित्य राठौर, गोविंद तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुराग याग्निक और विकास चतुर्वेदी के रूप में हुई है. सभी आरोपी जालौन जिले के निवासी हैं. उनके खिलाफ बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह नकली खाद तैयार कर किसानों को धोखा दे रहा था. इल मामले की विस्तृत जांच अभी चल रही है.