Categories: न्यूज़

देशभर में मौसम का यू-टर्न! दिल्ली-NCR में बादल और बारिश, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड


Weather Forecast: होली पर्व के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ेगा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही कई राज्यों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है. वर्तमान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जिससे राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल और असम क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस वजह से इन इलाकों में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. स्काईमेट ने 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.

शुक्रवार (14 मार्च) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी की स्थिति

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शुक्रवार (14 मार्च) को शाम छह बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. AQI का स्तर 101 से 200 के बीच हो तो ये मध्यम 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में आता है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदला हुआ है. पश्चिमी यूपी में गुरुवार (13 मार्च) को तेज ओलावृष्टि और बारिश हुई जबकि बाकी इलाकों में बादल छाए रहे. होलिका दहन के दिन कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. बिहार में हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन कोई बड़ा बारिश का अलर्ट नहीं है.

राजस्थान में बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघ गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में हल्की बारिश हो सकती है. आगामी 48 घंटों में राजस्थान के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है.

कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. गुरेज में बर्फबारी और हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए 15 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग ने रविवार (15 मार्च) सुबह तक अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का अनुमान जताया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार (15 मार्च) को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और आंधी का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलांग वैली और सिस्सू में हल्के से मध्यम बर्फबारी की संभावना है.

झारखंड में हीट वेव का खतरा

झारखंड में मौसम लगातार गर्म हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई इलाकों में लू का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, धनबाद और बोकारो में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. 17 मार्च तक पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में लू चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

sultanpuri.com

Recent Posts

एक क्लिक में पढ़ें 28 दिसंबर, रविवार की अहम खबरें

देश, दुनिया, राज्य, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ? पल-पल की बड़ी…

1 hour ago

‘टैलेंट नहीं पैसा देखा जाता…’, जानें बॉलीवुड कास्टिंग पर इमरान खान ने क्या-क्या कहा

इमरान खान अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने के…

3 hours ago

स्मोकिंग जितनी खतरनाक बनती नींद की कमी, साइलेंट किलर बनकर शरीर को पहुंचा रही है नुकसान

कभी सिगरेट को सबसे बड़ा साइलेंट किलर माना जाता था, लेकिन अब डॉक्टर एक नई…

5 hours ago

Tiger Eye Stone: सोई किस्मत जगाने में कैसे मदद करता है टाइगर आई रत्न, जानिए टाइगर आई का रहस्य

Tiger Eye Stone: रत्न शास्त्र में टाइगर आई स्टोन को खास महत्व दिया गया है.…

5 hours ago