-3.7 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने पार की हद, सेल्फी के लिए अमृता ने जब खतरे में डाल दी जान, अफसर तक हो गए थे हैरान


Devendra Fadnavis-Amruta Fadnavis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) अपने अंदाज़ से हर समय सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने काम के अलावा अमृता फडणवीस अपने गाने, शायरी और डांस को लेकर भी लोगों के बीच छाई रहती हैं. गाने की शौकिन अमृता फडणवीस सिंगर बी प्राक (B Praak) के साथ गाना ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ (Teri Meri Prem Kahani) से लेकर प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ का गाना ‘सब धन माटी’ जैसे कई गाने में अपनी आवाज सजा चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापनों और सोशल मूवीज़ में भी अपनी आवाज दी है.

 देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं मल्टी टैलेंटेड

बता दें कि बैंकर रह चुकीं  देवेंद्र फडणवीस की पत्नी सिंगिंग के अलावा एक्टिंग का भी शौक रखती हैं. उन्होंने ‘The Voice’ नाम की डॉक्यूमेंटरी में एक्ट किया. यह डॉक्यूमेंटरी अमृता फडणवीस के कामों को लेकर ही बनी है. इसके अलावा अमृता फडणवीस एक सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के दो गांव ‘फेत्री’ और ‘कावडस’ को गोद लिया हुआ है. हालांकि इन सबके अलावा अमृता फडणवीस अपनी बेबाकी के लिए भी लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. 

अमृता की एक सेल्फी से मच गया था बवाल

एक बार तो अमृता फडणवीस ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में आ गई थी. दरअसल, साल 2018 में अमृता फडणवीस अपनी क्रूज़ सेल्फी को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. यह सेल्‍फी भारत के पहले लग्ज़री क्रूज़ लाइर ‘अंग्रिया’ के उद्घाटन प्रोग्राम के दौरान ली गई थी. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें अमृता फडणवीस इस क्रूज़ के एकदम कोने पर बैठकर सेल्फी लेती नजर आई थीं. उनकी इस हरकत को देख वहां मौजूद अफसरों के हाथ-पांव फूल गए थे. सबने उनके वहां न बैठने की गुजारिश भी की थी, लेकिन फिर भी अमृता नहीं मानी थीं. 

लोगों ने की थी आलोचना

जब अमृता फडणवीस ने अपनी इस सेल्फी को ऑनलाइन पोस्ट किया था, तो लोगों ने उनकी इस हरकत पर काफी गुस्सा भी जाहिर किया था, जिसके बाद अमृता फडणवीस ने माफी भी मांगते हुए कहा ‘जान को खतरे में डालकर सेल्फी ना लें.’ अमृता फडणवीस  की इस सेल्फी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ रिलीज होते ही ऑनलाइन हुई लीक, फ्री में इन पायरेसी प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से देख रहे लोग





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles