-10.2 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

‘दुनिया जितना भी जहर फेंके’, मुंबई कंसर्ट के लिए जारी हुई एडवाइजरी तो बोले दिलजीत दोसांझ


Diljit Dosanjh On Advisory For Mumbai Concert: दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर 19 दिसंबर को मुंबई पहुंचा. इस दौरान सिंगर ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. वहीं कंसर्ट से अब दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने कंसर्ट के लिए जारी किए गए एडवाइजरी पर बात करते सुने जा सकते हैं. इस दौरान सिंगर ने ‘पुष्पा’ के अंदाज में कहा कि वे हार नहीं मानेंगे.

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने मुंबई कंसर्ट से दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिलजीत कहते हैं- ‘कल पूछा मैंने अपनी टीम से कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे. उन्होंने कहा सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि एजवाइजरी जारी हो गई मेरे खिलाफ. आप फिक्र ना करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा आपको.’ 


‘दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके…’
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा- ‘आज सुबह जब योगा कर रहा था तो बड़ा अच्छा ख्याल आया. आज के शो की शुरुआती उसी के साथ करता हूं मैं. जब सागर मंथन हुआ था तो जो अमृत था वो तो देवतों ने पिया लेकिन जो जहर था वो शिव ने पिया. शिव जी वो जहर अपने अंदर नहीं लेकर गए, उन्होंने उसे अपने कंठ तक रखा. इसीलिए उन्हें नीलकंठ कहते हैं, तो मुझे तो यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके, आप कभी भी उसको अपने अंदर मत लेकर जाओ. मैंने तो यही सीखा.’

‘पुष्पा’ स्टाइल में बोले दिलजीत- ‘आज झुकेगा नहीं’
सिंगर ने कहा- ‘आप अपने काम में कमी मत आने दो. लोग रोकेंगे, टोकेंगे, लेकिन आप अपनी मर्जी करें, मजा करें. आज मैं वादा करता हूं कि आप जितना मजा करने आएं हैं, उससे डबल मजा दूंगा. क्योंकि आज झुकेगा नहीं फूफड़ ओए.’

ये भी पढ़ें: सालों के फिल्मी करियर के बाद भी इंटीमेट सीन्स करने में झिझकते हैं मनोज बाजपेयी, बोले- ‘मैं बचपन से शर्मिला हूं’





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles