Gala Ghontu Gang Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह की वीडियो वायरल होते हुई दिखाई दे जाते है. जिनमें लोग तरह-तरह की हरकतें कर रहे होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है जिन्हें देख के आपकी हंसी छूट जाती है. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको भावुक कर जाते है. तो कुछ वीडियो देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के गला घोंटू गैंग का है. यह गैंग लोगों का गला घोंटकर उन्हें लूटता है. हाल ही में दिल्ली से इस गैंग का एक और वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सब्जीवाले का गला घोंट कर लूटा
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सब्जी वाला जाता हुआ दिखाई देता है. सब्जी वाला जाते हुए रोड़ के बीच में एक घर के सामने आकर रुक जाता है. और ऊपर की ओर देखने लगता है इसी बीच एक युवक आता है और सब्जी वाले के पीछे खड़ा हो जाता है. जितनी देर में सब्जी वाले को कुछ समझ में आता है. युवक उसको पीछे से दबोच लेता है. और उसका गला घोंटने लग जाता है.
इसी बीच एक और युवक सामने से दौड़कर आता है और लूट को अंजाम देता है. दोनों लोग सब्जी वाले से पैसे लूट कर तुरंत रफू चक्कर हो जाते हैं. वारदात का यह पूरा वाक्या इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. गला घोंटू की गैंग यह वारदात दिल्ली के भजनपुरा इलाके की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @youthobserver.news नाम के पेज से शेयर किया गया है. अब तक हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को देख चुके हैं तो वही 1200 से ज्यादा लाइक कर चुके हैं. इस पर लोग की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ रोजगार नहीं है रोजगार की गलती है.’ तो एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘ इसमें गलती है दिल्ली में मिलने वाले स्मैक की वही नशा है जो यह युवाओं से करवा रहा है इसे बंद करवाओ.’ रीजन कमेंट करते हुए लिखा है ‘लानत है ऐसे लोगों पर.’
यह भी पढ़ें: चोरी करने से पहले कर रहे पकौड़ा पार्टी, विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा जैसा सीन देखकर पुलिस भी हैरान