Trending Video: क्रूरता की कोई सीमा नहीं होती. इंसान अपने मतलब के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है. कहते हैं बड़े बुजुर्ग घर की रौनक होते हैं. जिस घर में बुजुर्ग लोग नहीं होते वहां पर लोग एक दूसरे का सम्मान करना भूल जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़का अपनी दादी से अच्छे आचरण सीखने की बजाए उल्टा दादी को ही बुरी तरह से पीट रहा है. मामला किसी अफ्रीकी देश का बताया जा रहा है, जहां लुवुयो नाम का लड़का अपनी दादी गोगो को पीट रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भाई बनाता रहा वीडियो
दरअसल, लुवो नाम के एक लड़का अपनी दादी के साथ उस वक्त मारपीट करने लग जाता है जब घर पर कोई नहीं होता. पहले तो दोनों आपस में बहस बाजी करते हैं इसके बाद जब गोगो ( लड़के की दादी) अपना बचाव करने लगती है तो लुवो नाम का लड़का अपनी दादी को बुरी तरह से चांटे मारने लगता है. इसी बीच कुछ लोग पीछे से आवाज देते हैं…”बयाथंडा उकुलवा अबाबंतु” इसके बाद लड़का अपनी दादी को और भी बुरी तरह से पीटने लगता है और इतना पीटता है कि बूढ़ी औरत जमीन पर गिर जाती है.
देखें क्रूरता वाला वीडियो
BREAKING NEWS: Luvo has been arrested, this after he was seen on a trending video physically assaulting and insulting his grandmother.
The 19 year old man requested his cousin to take a video of him assaulting his grandmother. pic.twitter.com/r18mYL3OUV
— PSAFLIVE (@PSAFLIVE) July 4, 2024
लुवो और उसकी मां को नहीं पसंद गोगो
वायरल वीडियो में लड़के का कजिन भाई अपनी लोकल भाषा में कुछ कहता हुआ दिख रहा है. लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब लुवो गोगो के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा हो, युवो और उसकी मां को दादी पसंद नहीं है जिसकी वजह से वे आए दिन लड़ते रहते हैं. इस वक्त भी युवो अपनी दादी से अपनी मां की लड़ाई लड़ रहा है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो @PSAFLIVE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख 84 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और युवो को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन यूजर्स अब भी कैमरामैन को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि लड़के के साथ साथ वीडियो बना रहा शख्स भी बराबर का जिम्मेदार है. कुछ यूजर्स ने कहा कि इंतजार करो, अदालत से इसे जमानत मिल जाएगी और ये फिर से अपनी दादी को परेशान करेगा.
यह भी पढ़ें: Video: बारिश में छत पर रील बना रही थी बिहार की लड़की, फिर गिरी बिजली और…