Dawood Ibrahim Affair With Bollywood actress: बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने हीरों को नहीं बल्कि रियल लाइफ में गैंगस्टर्स को डेट किया, जिसकी वजह से इन्हें अपने करियर भी दांव पर लगाना पड़ा. इस लिस्ट में ममता कुलकर्णी से लेकर अनीता अयूब, जैस्मिन धुन्ना जैसी कई एक्ट्रेसेज हैं जिनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ा. हालांकि किसी ने भी कभी इस रिश्ते पर बात नहीं की. इन्हीं में से एक और एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ दाउद इब्राहिम की तस्वीर भी वायरल हुई थी. इस तस्वीर के सामने आते ही बाॅलीवुड में हड़कंप मच गया था.
पहली फिल्म से छा गई थीं एक्ट्रेस
जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) की एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) की. मंदाकिनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातों रात छा गईं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके साथ ही रातों-रात मंदाकिनी की दीवानगी पूरे देश में फैल गई थी. इसके बाद मंदाकिनी ने ‘डांस डांस’, ‘तेजाब’, ‘कहां है कानून’ और ‘प्यार करके देखो’ जैसी फिल्में कीं, हालांकि उन्हें ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी लोकप्रियकता नहीं मिली. आज भी लोग मंदाकिनी को उसी फिल्म के लिए ही जाना जाता है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने झरने के नीचे सफेद रंग की साड़ी पहन जो डांस किया था उसे लोग आजतक नहीं भूले हैं.
दाऊद संग होने लगे मंदाकिनी के इश्क के चर्चे
फिल्मों के अलावा मंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहीं. साल 1990 में मंदाकिनी का नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था. इसके बाद 1994 में दाऊद और मंदाकिनी के इश्क के चर्चे बॉलीवुड से लेकर हर तरफ होने लगे थे. कहा जाता है कि दाऊद मंदाकिनी पर इस कदर फिदा थे कि वो उन्हें फिल्म दिलाने के लिए निर्माताओं को धमकाते थे.
दोनों की साथ की तस्वीर हुई थी वायरल
हालांकि, कभी भी दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की. लेकिन जब दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई तो तहलका मच गया. दरअसल, एक क्रिकेट मैच के दौरान दाऊद और मंदाकिनी को एक साथ मैच देखते हुए स्टेडियम में कैप्चर किया गया था. ये फोटो आग की तरह फेल गई थी. फोटो के साथ ही दोनों के अफेयर के चर्चे भी तेजी से फैल रहे थे. इसी बीच उस वक्त मुंबई में एक बम धमाका हुआ था, जिसका आरोपी दाऊद इब्राहिम ही था.
दाऊद संग नाम जुड़ने के बाद करियर हुआ बर्बाद
बम धमाके के बाद दाऊद तो फरार हो गया लेकिन मंदाकिनी के करियर के ऊपर एक बड़ा कलंक लग गया. जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उसके बारे में पूछताछ हुई तो इसपर मंदाकिनी ने यही कहा था कि वो बायचांस मुलाकात हुई थी उनका दाऊद के साथ कुछ नहीं है. भले ही मंदाकिनी ने दाऊद संग रिश्ते को लेकर मना कर दिया लेकिन इसकी वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया.
पिता ने मार दी थी एक्ट्रेस को गोली?
इसी दौरान ऐसी भी अफवाहें उड़ी थी कि अभिनेत्री मंदाकिनी को उनके पिता ने गोली मार दी थी. कई सालों बाद एक्ट्रेस ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मैं सेट पर पहुंची तो हर कोई मेरे पास आकर पूछने लगा कि क्या मैं ठीक हूं।मुझे नहीं पता था कि वो सभी मेरे लिए इतने चिंतित क्यों थे और बाद में मुझे इस अफवाह के बारे में पता चला.’
ये भी पढ़ें- नरगिस फाखरी की बहन बनीं कातिल, अपने एक्स बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार