Delhi Heavy Rain: दिल्ली पानी-पानी हो गई है.. हर तरफ बारिश के पानी का कहर साफ नजर आ रहा है. सड़कों पर सैलाब है, इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. आलम ये है कि, पानी घुटनों तक पहुंच रहा है. गली-गली जलभराव के कारण वाहन आवा जाही में खलल पैदा हो रही है. दिल्लीवाले जूझ रहे हैं, लगातार अनहोनी का खतरा मंडरा रहा है. इस लाइव ब्लॉग में डूबती दिल्ली का मिनट टू मिनट अपडेट आपके लिए पेश कर रहे हैं.
-
Jul 31, 2024 22:33 IST
दिल्ली में जबरदस्त जलभराव, बारिश ने मचाई तबाही
दिल्ली डूब गई है.. भारी बारिश का आलम है. दिल्ली के तमाम इलकों में जलभराव के चलते हालत खतरनाक हो गई है. तस्वीरों में देखिए दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम..
#WATCH | Traffic jam in parts of Delhi as a result of heavy rains and waterlogging pic.twitter.com/UVjixj4i5V
— ANI (@ANI) July 31, 2024
-
Jul 31, 2024 22:30 IST
शहर में हुई बारिश के बाद दिल्ली में ट्रैफिक जाम
दिल्ली में बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बारिश के बाद दिल्ली के ITO इलाके में ट्रैफिक जाम देखा गया है. वाहन चालक घंटों से ट्रैफिक में फंसे हैं.
#WATCH | Traffic jam witnessed in ITO area of Delhi after rain lashed the city. pic.twitter.com/toJg5NUWch
— ANI (@ANI) July 31, 2024
-
Jul 31, 2024 22:24 IST
तेज बारिश के चलते अबतक 3 मकान गिरे! लोगों के दबे होने की आशंका
दिल्ली की बारिश तबाही मचा रही है. उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में एक मकान अचानक भर भर कर गिर गया. इस हादसे की सूचना फायर कंट्रोल रूम को आज रात 9 बजे के आसपास मिली. यह हादसा सब्जी मंडी के घंटाघर के पास रॉबिन सिनेमा के पास हुआ है.
बता दें कि, अबतक मिली खबर के अनुसार- दिल्ली में तेज बारिश ने 3 मकान को अपनी चपेट में ले लिया है. स्थिति बड़ी खतरनाक है.
-
Jul 31, 2024 22:20 IST
Delhi Rain Live Update: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में 119.0 मिमी बारिश देखी गई
IMD ने बताया कि, पूर्वी दिल्ली के सलवान स्टेशन, मयूर विहार में आज सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक 119.0 मिमी बारिश हुई, जबकि गौतम बुद्ध नगर, यूपी में नोएडा सेक्टर 62 के एनसीएमआरडब्ल्यूएफ स्टेशन पर 118.5 मिमी बारिश हुई.