Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन जब से इस शो से दयाबेन गई हैं, तब से ही फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दयाबेन शो में वापसी करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
तारक मेहता में वापिस लौटी दयाबेन?
दरअसल, तारक मेहता शो के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर दयाबेन की वापसी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला नै दयाबेन के रूप में एंट्री करती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कार में बैठी हुई है. इसके बाद वो गोकुलधाम में कार से उतरी हुई नजर आई. वीडियो के आखिर में असित मोदी भी नजर आते हैं. जो कहते हैं कि, ‘हम वादा करते हैं कि दया भाभी जल्द ही शो में दिखाई देंगी.’ वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘दया वापस आ गई है.’
क्या है वीडियो का सच?
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमैंट्स किए हैं. इसके अलावा, ये भी कहा जा रहा है कि ये वीडियो असली नहीं है, बल्कि इसे AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. वहीं बता दें, अभी तक शो के मेकर्स ने दयाबेन की एंट्री पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.


