हेलोवीन के त्यौहार में अगर दुनिया के बड़े-बड़े नेता शामिल हों. तो किस तरह नजर आएंगे वह. हम आपको एआई की मदद से बनाई गई तस्वीरों से बताएंगे. रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैलोवीन के मौके पर पिकी ब्लाइंडर्स के टॉमी शेल्बी के घोस्ट की तरह कुछ ऐसे नजर आएंगे.
हेलोवीन के मौके पर अगर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को कुछ इस तरह नजर आ सकते हैं. हैलोवीन लुक में इमैनुएल मैक्रों किसी हाॅलीवुड एक्टर की तरह की नजर आ रहे हैं.
इजरायल में अभी युद्ध की स्थिति बनी हुई है. लेकिन अगर वहां हेलोवीन बनाया जाए. और उसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हो तो वह कुछ इस तरह के दमदार लुक में बियर्ड के साथ नजर आएंगे.
चीन में यूं तो हेलोवीन हर जगह नहीं मनाया जाता. जिस तरह यूरोप के देशों में मनाया जाता है. लेकिन अगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीनी बच्चों के साथ हेलोवीन मानएंगे तो कैसे दिखेंगे. तो बता दें शी जिनपिंग हेलोवीन गेटअप में कुछ ऐसे नजर आएंगे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और फिलहाल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप खूब हेलोवीन मनाते हैं. लेकिन उन्हें हेलोवीन गेटअप में देखा नहीं गया है. लेकिन अगर डोनाल्ड ट्रंप अगर हेलोवीन के गेटअप में आएं तो कुछ ऐसे दिखेंगे.
भारत में अब हेलोवीन काफी मनाया जाने लगा है. इस हेलोवीन पर अगर भारत के प्रधानमंत्री हेलोवीन गेटअप में आए तों कुछ इस तरह के गेटअप में दिखेंगे. अपनी बढ़ी हुई बियर्ड में कुछ ऐसे नजर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.
Published at : 02 Nov 2024 02:36 PM (IST)