0.8 C
New York
Monday, December 29, 2025

Buy now

spot_img

डेटिंग ऐप Tinder के इस नए फीचर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, यूजर्स बोले- ये तो धोखा है


आजकल लोग अपने प्यार की तलाश में डेटिंग ऐप्स का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है टिंडर, जहां लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर नए दोस्त और पार्टनर ढूंढते हैं. लेकिन अब टिंडर ने एक ऐसा नया फीचर शुरू किया है जिस पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. इस फीचर के जरिए कुछ यूजर्स अपनी लंबाई को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा सकते हैं. यानी जो हकीकत में छोटे कद के हैं, वो ऐप पर खुद को लंबा दिखा सकते हैं. इस बदलाव को लेकर कई लोगों के मन में सवाल खड़े हो गए हैं.

कुछ लोग इसे ईमानदारी के खिलाफ मान रहे हैं तो कुछ को लग रहा है कि इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें पहले सिर्फ उनकी हाइट की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था. अब इस नए फीचर से टिंडर पर रिश्तों की दुनिया में एक नई बहस शुरू हो गई है. आपको बता दें कि टिंडर एक ऐसा ऐप है जहां लोग अपने लिए दोस्त या पार्टनर ढूंढते हैं. 

टिंडर ने लॉन्च किया नया फीचर, हो रहा विवाद

एश्ले जो एक टिंडर यूजर हैं और जो, इसी ऐप पर मिले थे. काफी वक्त तक दोनों एक दूसरे से ऑनलाइन बातें करते रहे, लेकिन जब उनकी मुलाकात हुई तो एश्ले ने तस्वीर से हटकर कुछ बदलाव जो में देखा. और वो था उनकी हाइट का वर्चुअल से छोटा दिखना. तब एश्ले को मालूम हुआ कि यह उस ऐप के एक नए फीचर की वजह से हुआ है. इस फीचर में कुछ लोगों को अपनी लंबाई बढ़ाने का मौका दिया गया है. यानी अगर कोई छोटा है, तो वो अपनी प्रोफाइल में लंबा दिख सकता है.

इस पर लोगों की अलग-अलग राय है. एश्ले जैसे लोग कहते हैं कि अगर कोई अपनी असली लंबाई नहीं बताएगा, तो बाद में रिश्ता टूट सकता है. जब असली बात सामने आएगी तो पार्टनर नाराज हो सकता है. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि इससे छोटे कद वाले लड़कों को भी पार्टनर ढूंढने में मदद मिलेगी. क्योंकि कुछ लोग पहले लंबाई देखकर ही मना कर देते हैं.

क्या खास है इस फीचर में

जो की हाइट आम अमेरिकियों से थोड़ी कम है. वो 5 फुट 6 इंच यानी 167 सेंटीमीटर के हैं. लेकिन जब एश्ले ने पिछले साल टिंडर पर उनकी प्रोफाइल देखी थी, तो उसने उनकी लंबाई के बारे में सोचा ही नहीं. एश्ले ने कहा, “हम तो अपने शौक और पसंद की बातें कर रहे थे, ऊपरी चीजों की नहीं.” लेकिन इसी हफ्ते खबर आई कि टिंडर ऐप ने इस फीचर को लॉन्च किया है. टिंडर का ये नया फीचर अभी दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रहा है. लेकिन ब्रिटेन में नहीं है.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना

कौन कर सकता है इस्तेमाल

ये फीचर सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो टिंडर की सबसे महंगी मेंबरशिप लेते हैं. टिंडर ने बीबीसी को ये नहीं बताया कि ये ट्रायल किन-किन देशों में हो रहा है. टिंडर ऐप किसी यूजर को उसकी पसंद के हिसाब से मैच दिखाता है. यानी जो बातें आपको पसंद हैं, उनके हिसाब से ऐप आपको पार्टनर के ऑप्शन दिखाता है. लेकिन इस नए फीचर पर सोशल मीडिया पर लोग मजाक भी बना रहे हैं और कुछ लोग इस पर नाराज भी हैं.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles