Rakhi Sawant Video: राखी सावंत इन दिनों अपनी खराब तबीयत की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी के एक्स हसबैंड रितेश उनका ध्यान रख रहे हैं. वो सोशल मीडिया और पैपराजी को राखी का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. जिसकी वजह से फैंस को उनके बारे में पता चल जाता है. हाल ही में राखी सावंत की यूट्रस ट्यूमर की सर्जरी हुई है. जिसके बाद अब उनकी तबीयत बेहतर है. राखी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. रितेश ने अब राखी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो सर्जरी के बाद पहली बार चलती नजर आ रही हैं.
वीडियो में राखी को नर्स ने पकड़ा हुआ है. वो चलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टर उन्हें समझाती भी नजर आ रही हैं. राखी चलते हुए दर्द से रो रही हैं. राखी को इतना दर्द में देखकर फैंस परेशान हो गए हैं.
रितेश ने शेयर किया वीडियो
राखी सावंत का अस्पताल से वीडियो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा- ‘मैं बहुत खुश हूं, राखी जी जल्द ही हमारे बीच होंगी. आज उनका इनिशियल वॉक करते देख अच्छा लगा. थैंक्स टू गॉड एंड जनता.’ राखी को चलता देख फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक ने लिखा- ‘रितेश सर राखी को सपोर्ट कर रहे हो अच्छा लगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा-‘रितेश कैसा भी हो लेकिन उसके बुरे समय में उसकी मदद करता है.’ एक ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ दीदी.
अस्पताल से हो गई डिस्चार्ज
बता दें सर्जरी के बाद राखी सावंत अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. रितेश ने बताया था कि राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था- कुछ लोग बहुत हंस रहे थे. मुझे लगता है ऐसे लोग अमानवीय हैं जो किसी के दर्द का मजाक उड़ाते हैं. देखिए राखी का ट्यूमर कितना बड़ा है. राखी तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे.