Bollywood Actress Birthday: आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो बॉलीवुड सफल एक्ट्रेसेस में से एक है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो टीवी से की थी, लेकिन फिर जब आयुष्मान खुराना के साथ फिल्मों में डेब्यू किया तो सोचा नहीं कि फिल्म सुपरहिट हो जाएगी. लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस की जिंदगी आसान नहीं रही, एक वक्त तो ऐसा आया उन्होंने एक्टिंग छोड़कर खेती करने का मन बना लिया था. तो चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस और कैसे इन्होंने अपना करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचाया.
सुपरहिट फिल्म से किया डेब्यू
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं विक्की डोनर से डेब्यू करने वाली यामी गौतम है. एक्ट्रेस आज 28 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन (Yami Gautam Birthday) मना रही है. एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से की थी, उसके बाद वो ‘ये प्यार ना होगा कम’ शो में दिखाई दीं. फिर साल 2012 में वो आयुष्मान के साथ विक्की डोनर में नजर आईं. लेकिन इसके बाद उनकी ‘टोटल सियापा’ और ‘एक्शन जैक्सन’ जैसी फिल्में फ्लॉप रही थीं. ‘बदलापुर’ हिट रही, मगर उसमें उनका रोल ज्यादा खास नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी लाइफ में एक ऐसा समय आया जब वो एक्टिंग छोड़ने के बारे में सोचने लगी थी.
एक्टिंग छोड़ खेती करना चाहती थी यामी
रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में यामी ने बताया था कि मुंबई शहर काफी परीक्षा लेता है और तोड़ भी देता है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरी लाइफ में एक ऐसा समय था जब मेरे पास हिमाचल प्रदेश में एक जमीन थी और मैं सोचने लगी थी कि मुझे खेती शुरू कर देनी चाहिए, अगर ये फिल्म नहीं चली तो. लेकिम फिर एक्ट्रेस की फिल्म (Yami Gautam Films) चल पड़ी और उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘जुनूनियत’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस की फिल्म ‘उरी: सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बाला’ सुपरहिट रहीं और उनका करियर ट्रैक पर आ गया. एक्ट्रेस का आखिरी बार ‘आर्टिकल 370’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- न कैटरीना, ना दीपिका, ना मल्लिका इस एक्ट्रेस के Kissing Scene पर मचा बवाल, मिला था लीगल नोटिस