सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में छोटे नक्श का किरदार शिवांश कोटिया ने निभाया था. सीरियल का ये नन्हा सितारा आज काफी बड़ा हो गया है. अब अपने टीनएज में वो काफी स्टाइलिश लगते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

2010 में जन्नत जुबैर सीरियल ‘काशी’ से फेमस हुई थी. इस सीरियल में उन्हें लीड किरदार में देखा गया था. अब 15 साल बाद जन्नत जुबैर में काफी बदलाव आ चुका है. समय के साथ वो बेहद खूबसूरत हो गई हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर भी वो राज करती हैं.

अविका गौर ने ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाया था. आज अविका गौर 28 साल की ही चुकी हैं और इंडस्ट्री में अभी भी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके कई फैंस है जो उनकी खूबसूरती देख अपना दिल हार बैठते हैं.

रुहानिका धवन को ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही की भूमिका में देखा गया था. अपनी क्यूटनेस से उन्होंने सभी को अपना फैन बना लिया था. इस सीरियल के बाद उन्हें मेरे साईं के कुछ एपिसोड्स में देखा गया था. सालों बाद वो काफी चेंज हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी की. रुहानिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

अवनीत कौर ने सीरियल ‘मेरी मां’ से घर–घर पहचान बनाई थी. सालों बाद उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. 2023 में एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘टीकू वेड्स शुरू’ में नजर आई थीं.

हर्षिता ओझा को एक वीर की अरदास वीरा में नन्ही वीरा के रोल में देखा गया था. उन्होंने भी अपने जबरदस्त एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में अपनी छाप छोड़ी है. हर्षिता ओझा टीवी की दुनिया से भले ही दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और उनके पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.

देव जोशी ने पॉपुलर सीरियल बालवीर में लीड किरदार निभाया था. अब वो 24 साल के हो गए हैं. सालों बाद उनका लुक भी काफी चेंज हो गया है. उन्होंने कई गुजरती फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर ने इसी साल फरवरी में अपनी गर्लफ्रेंड आरती से शादी कर ली.
Published at : 09 Jul 2025 07:41 PM (IST)