-3.7 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो दोस्त गिरफ्तार


Sapna Singh Son Death:क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की मौत हो गई है. अभिनेत्री के बेटे सागर गंगवार का शव नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. वहीं अपने 14 साल के  बेटे की मौत से बेहाल अभिनेत्री सपना सिंह ने बरेली में विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने सागर की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.

सपना सिंह के बेटे की मौत में दो दोस्त गिरफ्तार
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मामले के सिलसिले में मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं सपना सिंह का 90 मिनट से ज्यादा समय तक चला विरोध प्रदर्शन मंगलवार को तब समाप्त हुआ जब पुलिस ने सिंह को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अधिकारियों के मुताबिक, दोनों दोस्तों की पहचान अनुज और सनी के रूप में हुई है, जिन्हें हत्या के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जहर या नीशीली दवाओं के ओवरडोज हो सकती है मौत की वजह
सर्कल ऑफिसर (फतेहपुर) आशुतोष शिवम ने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन जहर या नशीली दवाओं के ओवरडोज के संकेत मिले हैं. आगे की जांच के लिए विसरा के नमूने सुरक्षित रखे गए हैं. “

दोस्तों ने कहा सागर ने ली थी ड्रग्स और शराब
रिपोर्ट के मुताबिक भुता पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा, “पूछताछ के दौरान अनुज और सनी ने कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था. ओवरडोज़ के कारण सागर बेहोश हो गया. घबराकर वे उसके शव को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया.” पुलिस ने बताया कि आठवीं कक्षा का छात्र सागर बरेली के आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओम प्रकाश के साथ रहता था.रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला.

 शुरुआत में इसे अज्ञात मामला मानकर पोस्टमॉर्टम कराया गया.  हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि ओम प्रकाश ने 7 दिसंबर को बारादरी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने बताया कि बाद में शव की पहचान की गई और घटना स्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी को सागर के शव को घसीटते हुए दिखाया गया, जिसके कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने हत्या का मामला किया है दर्ज
इस घटना के बाद सागर के गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, निवासियों ने सड़क ब्लॉक कर दी और दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की. “क्राइम पेट्रोल” और “माटी की बन्नो” जैसे टीवी कार्यक्रमों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सपना सिंह मंगलवार को मुंबई से लौटीं और उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है. वह उसके शव को देखकर टूट गई और न्याय की मांग क.। विरोध के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और भुता थाने में नई एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:-Aaliyah Kashyap Mehndi Pics: ग्रीन लहंगा पहन आलिया कश्यप ने हाथों में रचाई विदेशी पिया के नाम की मेहंदी, बेटी को गले लगाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles