-1.3 C
New York
Friday, December 27, 2024

Buy now

spot_img

झाड़ू के साथ महिला बन गई चुड़ैल, लोगों को याद आ गया हैरी पॉटर


Woman Paraglides On Broomstick: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुईं नजर आ जाती है. इन वीडियो में अलग-अलग तरह के काम करते हुए दिखाई दे जाते हैं. आजकल लोगों के बीच सबसे अलग दिखने की होड़ मची हुई है. और यही कारण है कि लोग  अलग-अलग कामों को इस तरह से करते हैं जो सभी का ध्यान खींच लें. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें एक लड़की चुड़ैल के कपड़े पहन कर पैराग्लाइडिंग करती हुई नजर आ रही है. खास बात यह है लड़की पैराग्लाइडिंग करते वक्त झाड़ू भी साथ लिए हुए हैं और वह झाड़ू पर बैठकर पैराग्लाइडिंग करती हुई नजर आ रही है. इस सीन को देखने के बाद आपको हैरी पॉटर फिल्म के झाड़ू वाले सीन की जरूर याद आ जाएगी. 

झाड़ू पर बैठकर हवा में उठते दिखी लड़की

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है. लड़की ने डायन की वेशभूषा पहन रखी है. इसके बाद वह पैराग्लाइडिंग करते हुए दिखाई देती है. लड़की के इस पैराग्लाइडिंग के स्टंट में सबसे खास बात होती है. वह होती है झाड़ू. वह पैराग्लाइडिंग करते वक्त झाड़ू अपने साथ में रखती है और झाड़ू पर बैठ कर हवा में उडती हुई नजर आती है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको हैरी पॉटर मूवी के उड़ने वाले सीन की यादें ताजा हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: जब सांता क्लॉज गाने लगा हरे राम, हरे कृष्णा- वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इंस्टाग्राम पर हेलो दीदी नाम से मशहूर क्रिएटर वांडी वांग ने इस स्टंट को अंजाम दिया है. पैराग्लाइडिंग करने से पहले वह कहती हैं ‘आज, मैं सभी स्की रिज़ॉर्ट पेशेवरों को अपनी ओर आकर्षित करने जा रही हूं. मैं स्कीइंग जानती हूं, मैं उन्हें हरा नहीं सकती, लेकिन मैं उनकी बराबरी जरूर कर सकती हूं. हाहाहा, मैं नीचे उड़ जाऊंगी.’


 

यह भी पढ़ें: ई बिहार है बाबू यहां लोग टाइगर के भी कान मरोड़ देते हैं, हाथी पर बिठाकर बाघ को घुमाने का वीडियो वायरल

लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे है वीडियो को इंस्टाग्राम पर @flyhellodidi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘मैं आपसे प्यार करता हूँ दीदी, मैं एक दिन आपके साथ उड़ान साझा करना चाहता हूँ.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘बहुत प्यारा है, लेकिन दस्ताने नहीं – तुम्हें बहुत ठंड लग रही होगी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘चुड़ैलें उड़ गई हैं, और नीचे खड़े आभारी लोगों पर अपना सुरक्षात्मक मंत्र दिखा रही हैं.’

यह भी पढ़ें: नॉर्थ इंडियंस को लेकर बेंगलुरु की लड़की ने कह दी ऐसी बात, शुरू हो गई बहस





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles