यूपी के झांसी में एक थप्पड़बाज इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्पेक्टर ने दोस्त के साथ पैरवी करने आए युवक को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे और गाली देकर जेल भेजने की धमकी भी दी. इस दौरान युवक गिड़गिड़ाते हुए अपनी गलती पूछता रहा.
जब युवक ने थाने के इंस्पेक्टर को बुलाने के लिए कहा तो बोला कि मैं ही इस थाने का इंस्पेक्टर हूं. घटना करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है. बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इंसपेक्टर साहब युवक से पूछताछ कर रहे हैं. जब उन्होंने युवक से दादा का नाम पूछा तो उसने कहा कि उसे पता नहीं है. बस फिर क्या था इंस्पेक्टर को गुस्सा आ जाता है और वह युवक को अंदर ले जाकर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगता है. युवक पूछता रहता है कि उसकी गलती क्या है, लेकिन इंस्पेक्टर साहब नहीं मान रहे थे बस उसे थप्पड़ मारे जा रहे थे.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव में रहने वाले एक शख्स का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. करीब एक माह पहले युवक मऊरानीपुर थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था. वह अपने साथ पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था. इसी सतेंद्र के साथ इंस्पेक्टर ने मारपीट की थी.
एसपी ग्रामीण ने इस मामले में क्या बताया?
झांसी ग्रामीण के एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि एक वीडियो सज्ञान में आया है, जिसमें इंस्पेक्टर द्वारा एक व्यक्ति को मारा जा रहा है. वीडियो को सज्ञान में लेकर तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है.