उत्तर प्रदेश में झांसी मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. इस घटना में झुलसे बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं. पीएम मोदी 16-21 नवंबर 2024 के दरमियान नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर होंगे. यहां पर वे दुमका, मधुपुर और धनवार में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके साथ महाराष्ट्र में भी कई नेताओं की चुनावी रैली होने वाली है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
झांसी हादसे को लेकर पीएम मोदी दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस दौरान जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की ताकत प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव का हरसंभव प्रयास कर रही है.
-
Nov 16, 2024 15:10 IST
छत्तीसगढ़ः नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए 2 जवानों को किया एयरलिफ्ट, पांच नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए 2 जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है। उन्हें रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यहां पर भारी मात्रा में हथियारा बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है. ये जानकारी IG बस्तर पी.सुंदरराज ने दी है.
-
Nov 16, 2024 14:42 IST
महाराष्ट्र के अमरावती में राहुल गांधी का बैग किया चेक
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उनका अमरावती में बैग चेक किया गया है.
-
Nov 16, 2024 12:20 IST
शिशुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक, सख्त एक्शन ले सरकार: खरगे
झांसी हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनके परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति दें. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस हादसे के कारणों की जांच हो. जो भी इस तरह की लापरवाही हो, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.’
-
Nov 16, 2024 12:02 IST
झांसी अग्निकांड को लेकर PM मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना को लेकर मृतक शिशुओं के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है.
-
Nov 16, 2024 09:04 IST
नवजात शिशुओं के परिवार को वित्तीय सहायता: पाठक
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि फरवरी में फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया था. जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी. ये घटना कैसे हो गई, इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 7 नवजात शिशुओं के शवों की पहचान हो गई है. तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी.
-
Nov 16, 2024 08:55 IST
पहचान को लेकर होगा DNA परीक्षण: ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. सात की अब तक पहचान हो चुकी है. तीन की पहचान अभी हो चुकी है. डीएनए परीक्षण होगा. हम लापता नवजात शिशुओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे. वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं. वह प्रभावित परिवार के साथ हैं.
#WATCH | Jhansi Medical College tragedy | UP Deputy CM Brajesh Pathak says, ” Instructions have been given to probe the incident…local administration has been asked to submit the probe report within 24 hours. 10 newborns have died, 7 have been identified, 3 are yet to be… pic.twitter.com/4x7lAPLypQ
— ANI (@ANI) November 16, 2024