‘जो भी गुनहगार है, उसे बख्शेंगे नहीं’, NEET परीक्षा में गड़बड़ी पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
NEET परीक्षा में गड़बड़ी पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दो जगह पर कुछ गड़बड़ियों की बात संज्ञान में आई है. मैं छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मामले को सरकार ने बड़ी गंभीरता के साथ लिया है. चाहे बड़े अधिकारी ही क्यों ना हों, अगर वह गुनहगार हैं तो उन्हें सजा मिलेगी.