3.2 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

जया बच्चन पैप्स पर क्यों भड़क जाती हैं अक्सर, सामने आई वजह


Why Jaya Bachchan Often Appears Annoyed With Paps: जया बच्चन के ऐसे कई सारे वीडियोज आते रहते हैं जिनमें उन्हें गुस्से में देखा जाता है. अब उनके गुस्से की वजह का खुलासा पैपराजी मानव मंगलानी ने किया है. उन्होंने बताया है कि जया बच्चन का रिएक्शन ऐसा क्यों होता है.

हाल ही में मानव मंगलानी ने अलीना डिसेक्ट्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि जया मीडिया से बहुत ज्यादा जुड़ी नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”उन्हें मीडिया की इतनी आदत नहीं है. उनके दिनों में मुश्किल से कुछ लोग ही हुआ करते थे, जो बेहद सहजता से पेश आते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब मीडिया काफी बढ़ चुका है.”


कब होती है जया बच्चन को परेशानी?
मानव ने आगे कहा, “जया बच्चन को तब कोई परेशानी नहीं होती, जब वो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म के प्रीमियर पर होती हैं. लेकिन उन्हें तब दिक्कत होती है जब सब कुछ अचानक से होता है. वो चौंक जाती हैं. इतने सारे लोग यहां कैसे आ गए. हम तो बस डिनर के लिए निकले थे.”

‘जया बच्चन का है अपना फंडा’
मानव ने आगे ये भी बताया कि ”जया बच्चन फिर मजेदार बातें भी करती हैं. वो पैप्स को कैमरा एंगल बताती हैं, ‘ये नीचे कहां से फोटो ले रहे हो, इस एंगल से लो. वो मीडिया सेवी नहीं हैं. उन्हें बस कुछ खास चैनल के चार से पांच लोगों की आदत है बस” मानव ने कहा कि “जया बच्चन का अपना फंडा है.”

बता दें कि जया बच्चन को अक्सर अपनी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ देखा जाता है. वो अक्सर मुंबई में होने वाली प्रीमियर्स और दूसरे कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं.

जया बच्चन का वर्कफ्रंट
जया बच्चन को आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम करानी’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी जैसे एक्टर्स ने भी स्क्रीन शेयर की थी.

यह भी पढ़ें:620 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, 10 साल छोटे विदेशी सिंगर से रचाई थी शादी, पहचाना क्या?





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles