Shama Sikander Uncomfortable Moment: टीवी शो ‘ये मेरी लाइफ है’ फेम एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने कई फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर एक लंबी फैन फॉलोविंग है और वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक एड शूटिंग के दौरान का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक सुपरस्टार ने अपनी हरकत से उन्हें अनकंफर्टेबल कर दिया था.
बॉलीवुड बबल के साथ एक हालिया इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने बताया कि एक ऐड में पहले गले मिलना शूटिंग का हिस्सा नहीं था, लेकिन एक्टर ने इसमें सुधार करने का फैसला किया. शमा कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि वह किसी वजह से मुझे गले लगाना चाहता था. आप जानते हैं कि आप कुछ लोगों की भावनाओं को समझते हैं.’
‘उसने मुझे गले लगाने की कोशिश की…’
शमा ने कहा- ‘इसलिए जब वो मेरे साथ शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने सुधार किया और उन्होंने कहा कि वो जूलरी अपनी पत्नी को पहना देंगे. फिर मैं उसे घुमाऊंगी और गले लगाऊंगी. जब उसने मुझे गले लगाने की कोशिश की, तो ऐसा लगा कि मैं इससे अनकंफर्टेबर थी. मुझे पहले कभी इसका एहसास नहीं हुआ था. मैंने बहुत सारे लोगों के साथ काम किया है, मेरे कई लड़के दोस्त हैं और उन्होंने कभी मुझे ऐसा महसूस नहीं कराया. यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला और अजीब था.’
सुपरस्टार ने की ऐसी हरकत!
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- ‘वो आदमी सुपरस्टार था, उसे ऐसा स्टंट क्यों करना पड़ा? ये मेरी जिंदगी की बहुत चौंकाने वाली घटना थी. मैं उस शख्स से पहली बार मिली थी और उसका रवैया कुछ नॉर्मल नहीं लग रहा था, मैं खुद जिंदगी में उनके साथ काम नहीं करूंगी.’
शमा शिकंदर का करियर
शमा शिकंदर ने टीवी शोज के साथ-साथ कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है. वे फिल्म ‘प्रेम अगन’ में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वे ‘सेक्साहोलिक’ और ‘माया: स्लेव ऑफ हर डिजायर्स’ जैसी सीरीज का हिस्सा रहीं.
ये भी पढ़ें: Yudhra Box Office Collection Day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ ने ओपनिंग डे पर ‘किल’ को पछाड़ा, देखें कलेक्शन