-4.9 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

छोटे कद का बड़ा दिल: नेशनल पार्क में कुत्ते ने शेर को दी ललकार, मालिक भी रह गया हैरान!


Trending Video: नेशनल पार्क की हल्की-हल्की धूप, चारों तरफ हरियाली और दूर से आती शेर की गूंजती दहाड़ें. माहौल कुछ ऐसा था जैसे नेचर खुद लाइव शो कर रहा हो. लोग चुपचाप रेलिंग के पीछे खड़े जानवरों का रौब देख रहे थे, दिल ही दिल में सोच रहे थे….”भाई, सामने शेर है, सांस भी धीरे लेनी चाहिए.” तभी अचानक जैसे किसी ने माहौल में बम फोड़ दिया हो. एक छोटा सा, नन्हा सा, गोल-मटोल प्राणी ऐसा गदर मचाने लगा कि पूरी भीड़ का ध्यान शेर से हटकर इसी पर आ गया. कुछ लोग आंख मलने लगे, कुछ मोबाइल के कैमरे एडजस्ट करने लगे, कि भाई, हो क्या रहा है? वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, आइए आपको दिखाते हैं.

शेर पर अचानक भौंकने लगा कुत्ता

नेशनल पार्क में घूमने आए एक परिवार का नन्हा सा पपी (कुत्ते का बच्चा) सबका ध्यान खींच रहा है. इस मासूम से दिखने वाले छोटे से कुत्ते ने ऐसी हरकत कर दी कि वहां मौजूद हर शख्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गया. सेफ्टी रेलिंग के उस पार खड़े असली शेर को देखकर ये नन्हा योद्धा पहले हल्के-हल्के गुर्राया और फिर पूरी ताकत से भौंकने लगा, मानो कह रहा हो…”तू शेर है तो क्या हुआ, मैं भी किसी से कम नहीं.” अब बेचारे को कौन समझाए कि सेफ्टी रेलिंग के उस पार खड़ा जानवर क्या बला है और उसके चंगुल में आने के बाद क्या हाल होता है.


शेर का एक्सप्रेशन जीत लेगा दिल

कुत्ता अभी छोटा है, उसकी उम्र कुछ महीनों से ज्यादा नहीं लग रही. लेकिन हिम्मत ऐसी कि सामने शेर को देखकर जरा भी नहीं घबराया क्योंकि था तो वो अपने मालिक की गोद में ही. शेर ने पहले तो कुछ पल कुत्ते को हैरानी से देखा, फिर ऐसा एक्सप्रेशन दिया जैसे सोच रहा हो ..”बेटा, एक बार रेलिंग के अंदर आ जा… फिर बताता हूं असली जंगल का राजा कौन है.” शेर की गंभीर और थोड़ी खीझ भरी नजरें इस नन्हे योद्धा की हिम्मत को निहारती रहीं.

यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को emmismd नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसे छोड़ दो, देखते हैं कौन जीतता है. एक और यूजर ने लिखा…शेर के एक पंजे का शिकार है ये. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक दहाड़ मारेगा न वो ये कुत्ता पेशाब कर देगा.

यह भी पढ़ें: ‘बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं’, सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles