Maharashtra Deputy Speaker Jumped From Building: सोशल मीडिया अगर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. कभी इन वीडियो में कोई तो कभी कोई अजीब तरह की हरकतें कर रहा होता है. भारत में आज का राजनेता भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं. कई नेता तो इसके लिए एक्सट्रीम लेवल पर चले जाते हैं. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में देखने को मिला है.
जहां महाराष्ट्र के मंत्रालय भवन में अजीत पवार गुटके विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. डिप्टी स्पीकर की इस हरकत के बाद हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वीडियो काफी वायरल हो गया. और अब इस पर लोगों के काफी मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं.
तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा देते हैं. और उनके साथ बाकी और भी आदिवासी विधायक भी कूद गए. सभी नेताओं की जान बाल-बाल बची क्योंकि नीचे सेफ्टी नेट लगा हुआ था. गिरने के बाद सभी नेता सेफ्टी पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
#WATCH | NCP leader Ajit Pawar faction MLA and deputy speaker Narhari Jhirwal jumped from the third floor of Maharashtra’s Mantralaya and got stuck on the safety net. Police present at the spot. Details awaited pic.twitter.com/nYoN0E8F16
— ANI (@ANI) October 4, 2024
यह भी पढ़ें: वर्जिन हो या नहीं… बेंगलुरु में ऑटो के पीछे लिखा मैसेज हो रहा वायरल
लोग ले रहे हैं मजे
सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एक्स पर इस वीडियो को ANI ने अपने आधिकारिक अकाउंट @ANI से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2.46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के खूब मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.
यह भी पढे़ं: डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर खुद को बताया जल्लाद, ऐसी ही महिला पार्टनर की तलाश में है ये शख्स
पराग मंडपे नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए है ‘सेफ्टी नेट की क्वालिटी चेक करने का यह तरीका ठीक नहीं है.’
Not the right way to check the efficacy of the safety net.
— Parag Mandpe (@ParagMandpe) October 4, 2024
स्नेहल गेरसप्पा नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘जैसा कि कुछ स्टैंडअप लड़कों ने कहा था “भारत में कंटेंट की कमी नहीं है” फुल टाइम पास चल रहा है भाई!!! 🤣 #महाराष्ट्रचुनाव2024
As some standup guy had quoted “India main content ki kami nahi hai” full time pass chal raha hai bhai!!! 🤣 #MaharashtraElection2024
— Snehal Gersappa (@SnehalGersappa) October 4, 2024
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘नेट की मज़बूती ऐसे चेक कर रहें हैं, जैसे गोविंदा ने चेक किया था गोली असली है या नहीं🤪.’
Checking mazbooti of net just like Govinda checking if bullet was real 🤪
— Lotus 🪷🇮🇳 (@LotusBharat) October 4, 2024
यह भी पढे़ं: इजरायल पर मिसाइलों की बारिश के बीच दिखा गजब का नजारा, बंकर में शादी का जश्न मना रहे कपल का वीडियो वायरल