Kartik Sankashti Chaturthi 2024: हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी गणपति जी की पूजा के लिए सबसे शुभ मानी जाती है. इस दिन को लेकर मान्यता है कि जो चतुर्थी पर भगवान गणेश (Ganesh ji) की पूजा करता है उनके मनपसंद मिष्ठानों का भोग लगाते हैं उनपर विघ्न नहीं आते. परिवार के सारे संकट दूर हो जाते हैं.
वैसे तो सालभर में 12 संकष्टी चतुर्थी (Sankashti chaturthi) और 12 विनायक चतुर्थी (Vinayak chaturthi) होती है लेकिन कार्तिक माह (Kartik month) में आने वाली चौथ को व्रत करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए जानते हैं कार्तिक चौथ 2024 में कब है, इस दिन व्रत रखने का महत्व क्या है.
कार्तिक माह 2024 कब से शुरू ? (Kartik Month 2024 Start and End Date)
कार्तिक महीना त्योहारों और दान-पुण्य का महीना माना जाता है. कार्तिक महीने की शुरूआत 18 अक्टूबर 2024 हो रही है जो 15 नवंबर को समाप्त होगी. कार्तिक का महीना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इस माह में किए गए व्रत अक्षय (जो कभी खत्म नहीं होता) फल प्रदान करते हैं.
कार्तिक संकष्टी चतुर्थी 2024 (Kartik Sankashti Chaturthi 2024 Date)
कार्तिक माह की चौथ को वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस साल कार्तिक महीने में वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी 20 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इसी दिन करवा चौथ (Karwa chauth) भी है.
कार्तिक चौथ व्रत क्यों है खास
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ (Karwa chauth) के नाम से जाना जाता है. महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को देखकर ही व्रत खोला जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिनों निर्जला व्रत कर भगवान गणेश, शिव-पार्वती और करवा माता की पूजा करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. पति की आयु लंबी होती है.
करवा चौथ व्रत खासतौर से उत्तर भारत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार में किया जाता है.
कार्तिक वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Kartik Sankashti Chaturthi 2024 Muhurat)
- कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि शुरू – 20 अक्टूबर 2024, सुबह 06.46
- कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि समाप्त – 21 अक्टूबर 2024, सुबह 04.16
- चंद्रोदय – रात 07.54
करवा चौथ पूजा का समय (Karwa chauth 2024 Time)
- करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 05:46 – रात 07:02
Diwali 2024 Shopping: दिवाली पर कार-बाईक खरीदने का सही मुहूर्त अभी से नोट कर लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.