0.6 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

चोरी करने से पहले कर रहे पकौड़ा पार्टी, विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा जैसा सीन देख पुलिस हैरान


Thieves Copy Maharaja Film Style:  पिछले महीने साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म महाराजा नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ही खूब प्यार मिल रहा है. तो फिल्म ने अब तक अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है. अनुराग कश्यप ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया है.

अनुराग कश्यप एक चोर होते हैं और वह चोरी करने से पहले लोगों के घर में खाना बनाकर खाते हैं. देखने में यह सब बातें फिल्मी लगती हैं. लेकिन ऐसा हकीकत में भी हुआ है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में चोरों ने महाराजा फिल्म की स्टाइल में ही चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस भी चोरों के इस तरीके को देखकर काफी हैरान है. सोशल मीडिया पर इन चोरों का स्टाइल खूब वायरल हो रहा है. 

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा की स्टाइल में चोरी

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा रिलीज हुई है. जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म में विजय सेतुपति ने मुख्य किरदार में है. उन्होंने फिल्म में एक बार्बर का किरदार निभाया है. तो वहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप बतौर अभिनेता इस फिल्म में शामिल हुए हैं. विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप दोनों ने ही जबरदस्त एक्टिंग की है.

अनुराग कश्यप फिल्म में एक चोर बने हैं और वह जिस घर में चोरी करने जाते हैं. पहले वहां जाकर वह खाना पकाते हैं और उसे खाते हैं. उसके बाद चोरी को अंजाम देते हैं. बिल्कुल ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर 82 में हुआ है. यहां कुछ चोर एक घर में घुसे घर में कोई नहीं था. चोर ताला तोड़कर घर में घुसे थे. उन्होंने उन्होंने चोरी करने से पहले खाने पीने की व्यवस्था की. चोरों ने घर में पकौड़े तले और फिर पेट पूजा करने के बाद चोरी को अंजाम दिया. पुलिस भी इस घटना को देखकर काफी हैरान है. 

अबतक नहीं पकड़े गए चोर

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 82 में इस तरह की यह चोरी की पहली घटना नहीं है. चोर इस घटना से पहले भी सात-आठ घरों में इसी तरह चोरी को अंजाम दे चुके हैं. और खाना बनाकर खा चुके हैं. नोएडा पुलिस की गिरफ्त से अब तक यह चोर बाहर है. पुलिस ने पकड़ने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: Viral Post: दिल्ली में गिरफ्तार हुआ ‘स्पाइडर मैन’, स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर कर रहा था ये काम

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles