Categories: न्यूज़

चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, लगाए आरोप- 5 तरीकों से चुराए गए वोट, सबूत भी दिखाए


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव में वोट की चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा में 1,00,250 फर्जी वोट जुड़े हुए हैं. राहुल ने कहा कि यह डेटा चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस को दिए गए 7 फुट ऊंचे दस्तावेजों के ढेर से निकाला गया है. इन दस्तावेजों को उन्होंने ‘आपराधिक सबूत’ बताया.

डुप्लिकेट वोटर्स के उदाहरण
पहला उदाहरण: गुरकीरत सिंह ढंग नामक वोटर चार अलग-अलग बूथों (116, 124, 125, 126) पर रजिस्टर्ड हैं. दूसरा उदाहरण: आदित्य श्रीवास्तव नामक व्यक्ति की एंट्री तीन राज्यों – उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र-  की वोटर लिस्ट में पाई गई.

फर्जी और अमान्य पते
राहुल गांधी ने दावा किया कि कई वोटर्स के पते या तो शून्य (0) दिखाए गए हैं, या पूरी तरह से अस्पष्ट हैं. जैसे- किसी के पिता का नाम “ilsdfhug” लिखा गया है, और किसी का “dfoigaidf”. उन्होंने कहा, इस तरह के 40,000 वोटर्स हैं जिनके पते या तो गलत हैं, अस्तित्वहीन हैं, या सत्यापित नहीं किए जा सकते.

एक ही पते पर सैकड़ों वोटर्स
कांग्रेस ने दो कमरों की तस्वीरें पेश कीं, जिनमें से एक कमरे में 80 वोटर और दूसरे में 46 वोटर दर्ज हैं. राहुल ने सवाल किया कि क्या इतने लोग एक ही छोटे से कमरे में रह सकते हैं?

गलत फोटो और दोहरी एंट्री
कुछ वोटर लिस्ट में या तो फोटो नहीं है या फोटो इतना छोटा है कि पहचानना मुश्किल है. एक उदाहरण में ‘शकुन रानी’ नाम की महिला का नाम दो बार वोटर लिस्ट में था – एक बार नाम और टाइटल अलग-अलग कॉलम में और दूसरी बार पूरा नाम एक साथ.

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से औपचारिक घोषणा और हलफनामा मांगा है, जिसमें उन वोटरों के नाम शामिल हों जो कथित तौर पर गलत तरीके से लिस्ट में जोड़े गए हैं. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम को सिर्फ हाई कोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर ही चुनौती दी जा सकती है.

झूठे साक्ष्य देने पर सजा
चुनाव आयोग ने राहुल को चेतावनी दी कि झूठा साक्ष्य देने पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 227 और 1950 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत कार्रवाई हो सकती है.

राहुल गांधी का पलटवार
राहुल गांधी ने जवाब में कहा- ‘मैं यह सब सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं. इसे मेरी शपथ मानिए. यह डेटा हमारा नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का है. वे इस डेटा को नकार नहीं रहे हैं.’ उन्होंने ANI से कहा – ‘अगर यह गलत है तो आयोग क्यों नहीं कहता कि वोटर लिस्ट झूठी है? क्योंकि वे जानते हैं कि हम सच जानते हैं और उन्होंने देशभर में ऐसा किया है.’



Source link

sultanpuri.com

Recent Posts

यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार

यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…

3 hours ago

बेटे अहान के बर्थडे पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- तुम्हारा समय आ गया, मुझे बहुत गर्व है

90 के दशक के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं.…

3 hours ago

बालों की दवा मिनोक्सिडिल शिशुओं के लिए खतरनाक, सामने आए चौंकाने वाले मामले

अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…

3 hours ago

जुगल हंसराज ने 42 साल बाद किया शॉकिंग खुलासा, बोले- ‘मासूम’ के सेट पर इग्नोर करती थीं शबाना

बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…

4 hours ago

स्कूल प्रेयर में भी नहीं टूटी श्रद्धा, आंखें बंद कर जूता ठीक करती बच्ची का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे…

5 hours ago

सूर्य देव के अलावा रविवार को इन देवी देवताओं की पूजा से मिलता है मनचाहा वरदान

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…

6 hours ago