Trending Video: चीन कई मायनों में दुनिया से अलग है. भारत के बाद दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन है. यहां एक प्रथा है जो कि यहां के प्राइवेट कर्मचारियों को फॉलो करनी होती है और वो है 996. 996 का मतलब है सुबह 9 से शाम 9 बजे तक काम और वो भी हफ्ते में 6 दिन. ऐसे में लोग अपने काम को सालों से अंजाम दे रहे हैं लेकिन उनके लिए यह सब एक दम नए जैसा है. लोग असल में 996 को भुना नहीं पा रहे हैं और इसके कारण तनाव में आ जा रहे हैं. ऐसे में यहां के युवाओं ने इसके खिलाफ और खुद को रिलैक्स करने लिए एक नया ट्रेंड निकाला है जिसके चलते वो अब चिड़िया बनने की एक्टिंग करने लगे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर में.
तनाव से बचने का ये कैसा तरीका?
दरअसल, चीन में काम और कॉलेज के प्रेशर से तंग आकर यहां लोगों ने चिड़िया बनने का रिवाज शुरु कर दिया है. चाइना में लागू 996 के खिलाफ यह लोगों की पहल है जिससे वह अपना विरोध तो दिखा ही रहे हैं साथ ही साथ चिड़िया बनना उनको सुकून भी दे रहा है. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया… पक्षी होने के पीछे के विचार में, स्वतंत्र और निरंकुश उड़ने के अलावा, पृथ्वी के विभिन्न कोनों, या जीवन के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने का साहस भी शामिल है. इसका मतलब ये है कि चिड़िया जिस तरह से आजाद उड़ती है उसी तरह यहां के कर्मचारियों और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को आजादी तो चाहिए ही इसके साथ उन्हें चिड़िया से ये भी सीखने को मिल रहा है कि कैसे चिड़िया अलग अलग कोनों में जाकर वहां के परिवर्तित हो रहे वातावरण से रूबरू होती है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को babelfish.asia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यह काफी ज्यादा मजाकिया हरकत है, इसे हर जगह लागू कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…यह देखो लोग तनाव से दूर होने के लिए क्या से क्या बन रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…यह 996 को नजरअंदाज करने का सबसे बेहतरीन तरीका है.
यह भी पढ़ें: नदी किनारे बहती लाश देखकर उठाने पहुंची पुलिस, हाथ लगाते ही उड़ गए होश- वीडियो वायरल